सार
2022 में पोंगल की छुट्टी के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म वलीमाई के मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है। देश में कोरोना महामारी के विस्फोट को देखते हुए फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है।
अजित कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वलीमाई’ 13 जनवरी यानी पोंगल पर रिलीज होने वाली थी। हालांकि कोरोना महामारी की तीसरी लहर की वजह से इस फिल्म की रिलीज को स्थगित कर दिया गया है। निर्माता बोनी कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए इस बता की जानकारी दी है।
निर्माता ने लिखा, “दर्शक और प्रशंसक हमेशा से ही हमारी खुशी का स्रोत रहे हैं। कठिन समय के दौरान उनके समर्थन और प्यार की वजह से ही हमें कठिनाइयों का सामना करने और हमारे सपनों की परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा करने में मदद मिलती है। हम हर पल बस यही कामना कर रहे हैं कि हम अपने दर्शकों को सिनेमा हॉल में खुश देख पाएं।
बोनी कपूर आगे लिखते हैं कि हमने दर्शकों की सुरक्षा और भलाई को ध्यान में रखते हुए एक निर्णय लिया है। दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ौतरी और सरकार द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल को मद्देनजर रखते हुए अपनी फिल्म ‘वलीमाई’ की रिलीज को स्थगित कर रहे हैं। टीका लगवाएं, मास्क पहनें और सुरक्षित रहें। बहुत जल्द सिनेमाघरों में मिलते हैं!
बोनी कपूर और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म एच. विनोथ द्वारा लिखित और निर्देशित है। वलीमाई में हुमा कुरैशी, कार्तिकेय, बानी, सुमित्रा, अच्युनथ कुमार, राज अयप्पा और पुगाज मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में युवान शंकर राजा का संगीत है।
बता दें कि यह फिल्म निर्देशक एच. विनोथ और अजित कुमार के साथ बोनी कपूर का दूसरा कोलैबोरेशन है। इससे पहले तीनों ने नेरकोंडा परवई (पिंक का तमिल रीमेक) में साथ काम किया था।
विस्तार
अजित कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वलीमाई’ 13 जनवरी यानी पोंगल पर रिलीज होने वाली थी। हालांकि कोरोना महामारी की तीसरी लहर की वजह से इस फिल्म की रिलीज को स्थगित कर दिया गया है। निर्माता बोनी कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए इस बता की जानकारी दी है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
ajith kumar, Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, boney kapoor, Entertainment News in Hindi, h vinoth, Kollywood news, valimai, valimai movie, valimai postponed, valimai release