न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोवलम
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Sun, 02 Jan 2022 09:21 PM IST
सार
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर केरल पुलिस ने स्वीडन के एक नागरिक से अभद्रता करते हुए उन्हें शराब फेंकने पर मजबूर कर दिया। मामला सामने आने के बाद एक सब इंस्पेक्टर पर निलंबन की गाज गिरी है और विभागीय जांच शुरू की गई है।
ख़बर सुनें
विस्तार
स्टीफन एस्बर्ग 31 दिसंबर को एक सरकारी शराब की दुकान से दोपहर करीब डेढ़ बजे शराब की तीन बोतलें खरीद कर अपने होमस्टे की ओर जा रहे थे। उनका कहना है कि रास्ते में एक पुलिस चेक प्वाइंट था। पुलिस ने मुझसे शराब का बिल दिखाने के लिए कहा, लेकिन मैं बिल जल्दी में दुकान पर ही भूल गया था क्योंकि मेरा एक दोस्त आयरलैंड से आया हुआ था और मेरा इंतजार कर रहा था।
बिल दिखाने के बाद भी फिंकवा दी शराब
बिल न दिखा पाने पर जब पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया तो वह वापस दुकान पर गए और बिल पुलिस को दिखाया। एस्बर्ग ने कहा, ‘पुलिस मुझ पर शराब लेकर बीच पर जाने का आरोप लगा रही थी। मैं ऐसा नहीं करने जा रहा था। मुझे दो बोतल शराब फेंकनी पड़ी।’ उन्होंने कहा, इस घटना ने मेरा नव वर्ष का उत्साह खत्म कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो
वीडियो में पुलिस को स्टीफन के साथ बहस करते और बिल दिखाने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है। स्कूटर से जा रहे स्टीफन को चार पुलिस कर्मियों ने रोका हुआ था। उनमें से एक इशारों से शराब बहाने के लिए कह रहा था। इसके कुछ देर बाद स्टीफन शराब को पास के एक गड्ढे में फेंकते हुए दिखाई देते हैं। अब इस मामले में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर शाजी को निलंबित कर दिया गया है।
सब इंस्पेक्टर निलंबित, विभागीय जांच शुरू
शाजी के निलंबन का आदेश एक जनवरी को जारी किया गया था। इसके साथ ही मुख्य एसआई अनीश और दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभाग स्तरीय जांच भी बैठाई गई है। कोवलम के हाउस ऑफिसर प्राइजू जी ने बताया कि इस मामले में विभाग स्तरीय जांच शुरू की गई है। हमने शाजी से पूछताछ की है। अन्य के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।