नरगिस दत्त को हो रही थी घबराहट
ऋषि कपूर की शादी के खास मौके पर एक बार फिर से दोनों परिवारों में दोस्ती हुई। लेकिन नरगिस दत्त किसी बात को लेकर घबराई हुई थी। इस बात का खुलासा खुद ऋषि कपूर ने अपनी ऑटो बायोग्राफी में किया था। ऋषि कपूर ने खुलासा करते हुए बताया था कि नरगिस दत्त आरके स्टूडियो तक आ गई थीं, लेकिन वो अंदर से बहुत घबराई हुई थीं। हालांकि नरगिस दत्त कि घबराहट को राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर ने भांप लिया था।
ऋषि कपूर ने अपनी ऑटो बायोग्राफी में इस बात का खुलासा किया कि आखिरकार क्यों नरगिस दत्त घबराई हुई थीं। उन्होंने इस किस्से को साझा करते हुए कहा, ‘दरअसल 24 सालों के बाद नरगिस दत्त कपूर खानदान के किसी इवेंट में आई थीं, जिसकी वजह से वो काफी घबरा रही थीं। लेकिन मेरी मां कृष्णा राज कपूर ने उनके इस डर को भांप लिया था। जिसके बाद वो नरगिस दत्त को एक कोने में लेकर गईं।
कृष्णा राज कपूर ने नरगिस दत्त को कहा, ‘मेरे पति हैंडसम हैं और रोमांटिक भी। मैं उनके प्रति किसी का आकर्षण समझ सकती हूं। मुझे मालूम है आप क्या सोच रही हैं, लेकिन जो भी पहले हुआ उसके लिए खुद को दोष मत दें। आज आप बहुत ही खुशी के मौके पर मेरे घर आई हैं और अब हम एक-दूसरे के दोस्त हैं’।
रिपोर्ट्स की माने तो नरगिस दत्त की शादी के बाद राज कपूर काफी टूट गए थे। वो अक्सर रात को रोते थे और खुद को सिगरेट से खुद को जलाया करते थे। इस बात का खुलासा खुद कृष्णा राज कपूर ने किया था। उन्होंने बताया था कि राज कपूर नशे की हालत में घर आया करते थे और बाथटब में बैठकर रोया करते थे’।
नरगिस दत्त और राज कपूर ने कई फिल्मों में साथ में काम किया। उसी दौरान ये दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। हां तक कहा गया कि नरगिस, पहले से ही शादीशुदा राज कपूर से बेहद प्यार करने लगी थीं। नरगिस इतनी सुंदर थी कि पहली ही नजर में राज कपूर के दिल में उतर गई थी। नरगिस की राज कपूर से पहली मुलाकात अपने ही घर में हुई थी।
