पीटीआई, नागपुर
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 24 Nov 2021 04:48 AM IST
ख़बर सुनें
नागपुर तहसील के एक कंप्यूटर ऑपरेटर को महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि ऑपरेटर सेतु सुविधा केंद्र से जुड़ा है, उसने एक व्यक्ति से कथित तौर पर 70 रुपये रिश्वत की मांग की थी।
वह व्यक्ति अपनी बेटी की शिक्षा छात्रवृत्ति के लिए आय प्रमाण पत्र बनवाने आया था। उस दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर ने उससे रुपये की मांग की थी। गिरफ्तार ऑपरेटर की पहचान पवन एकनाथ बिनाकर (31) के रूप में हुई है। इस पर सदर पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप लगाया है।