भारतीय रेलवे दुनिया की सबसे बड़ी रेल सेवाओं में से एक है और इस लिहाज से यात्रियों को तमाम सुविधाएं मिले, यह तो रेलवे की एक बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है। हालांकि रेलवे की ओर से इसपर काफी ध्यान भी दिया जा रहा है कि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो। अब रेलवे यात्रियों को एक बड़ी सुविधा देने जा रही है, जिसका नाम है पॉड होटल। भारतीय रेलवे की ओर से पहली बार मुंबई के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पॉड होटल को लॉन्च किया गया है। अगर कोई यात्री ट्रेन में सफर करने के बाद थकान महसूस करता है तो वह इस होटल में ठहर कर अपनी थकान मिटा सकता है। खास बात ये है कि पॉड होटल में यात्रियों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी और उससे भी जरूरी बात कि इसका किराया भी काफी कम है, यानी एकदम बजट में है। तो आइए जानते हैं कि ये पॉड होटल आखिर होता क्या है और इसका किराया कितना है?
सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पहले फ्लोर पर पॉड होटल बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल 48 पॉड रूम बनाए गए हैं, जिनमें प्राइवेट पॉड से लेकर क्लासिक पॉड तक शामिल हैं। खास बात ये है कि दिव्यांग लोगों के लिए यहां स्पेशल पॉड तैयार किए गए हैं।
दरअसल, पॉड एक कैप्सूल-साइज होटल होता है, यानी कमरे छोटे साइज के बने होते हैं, लेकिन सभी सुविधाओं से लैस होते हैं। जापान और सिंगापुर में तो ऐसे होटल खूब चलन में है और अब दुनिया के तमाम देशों में भी ऐसे होटल खोले जा रहे हैं।
पॉड होटल की सुविधाओं की अगर बात करें तो यहां यात्रियों को लगेज रूम, शॉवर रूम, साफ-सुथरा वॉशरूम और कॉमन एरिया जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा पॉड में मोबाइल या लैपटॉप के लिए चार्जिंग प्वाइंट, फ्री वाईफाई, टीवी और पढ़ने के लिए रीडिंग लाइट की भी व्यवस्था होगी।
पॉड होटल में यात्री 12 से 24 घंटे के लिए ठहर सकते हैं। यहां रुकने के लिए 999 रुपये से लेकर 1999 रुपये तक किराया आपको देना पड़ सकता है। अगर प्राइवेट पॉड में रहना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1249 रुपये से लेकर 2499 रुपये तक किराया आपको देना पड़ेगा।
