प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Istock
कुछ साल पहले तक देश में ऐसे बहुत सारे लोग थे, जिनके पास कोई भी बैंक अकाउंट नहीं था। ऐसे में उन्हें कई सरकारी योजनाओं का सही से फायदा नहीं मिल पा रहा था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन योजना के जरिये लोगों को इस समस्या से निजात दिला दी। इस योजना का उद्देश्य था कि देश के हर गरीब से गरीब व्यक्ति के पास भी उसका अपना बैंक अकाउंट हो और यह योजना सफल भी हुई। अब देश में ऐसे गिने-चुने लोग ही मिलेंगे, जिनके पास अभी तक कोई बैंक अकाउंट न हो। जनधन बैंक खाते से लोगों को सीधे सुविधाएं मिल रही हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से ऐसा देखने में आ रहा है कि कई लोग अपने जनधन खाते को सेविंग अकाउंट में बदलना चाहते हैं। अब सवाल ये उठता है कि क्या ऐसा संभव है? तो चलिए जानते हैं इसके बारे में…
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Istock
जनधन खाते को सेविंग अकाउंट में बदलना संभव है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने खुद इसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी है। दरअसल, एसबीआई अपने ग्राहकों को समय-समय पर जरूरत के अनुसार जानकारी देता रहता है, ताकि ग्राहकों को किसी चीज को लेकर कोई परेशानी न हो।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Istock
एसबीआई के मुताबिक, अगर आप अपने जनधन बैंक खाते को एसबीआई सेविंग अकाउंट में बदलना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको बैंक के होम ब्रांच में जाना पड़ेगा और वहां अकाउंट कंवर्जन के लिए एक एप्लीकेशन देनी होगी और साथ ही बैंक में केवाईसी डॉक्यूमेंट्स भी जमा करने पड़ेंगे।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Istock
आप एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर यह पता कर सकते हैं कि जनधन बैंक खाते को सेविंग अकाउंट में बदलने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी या फिर https://sbi.co.in/web/personal-banking/information-services/kyc-guidelines लिंक पर क्लिक करके भी जानकारी ले सकते हैं। इस तरह आप आसानी से अपने जनधन खाते को एसबीआई सेविंग अकाउंट में बदल सकते हैं।