आज के समय में लगभग हर ऑफिस में कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपका काम बेहद ही आसान हो जाता है। इसलिए हर किसी को कंप्यूटर के बारे में जानकारी होनी ही चाहिए। आप कहीं भी किसी भी कंपनी में जाएंगे तो आपसे यह जरूर पूछा जाएगा कि आपको कंप्यूटर चलानी आती है या नहीं। जिन्हें नहीं आती है, वैसे लोगों को कम ही प्राथमिकता दी जाती है और ऐसे लोगों को अपने नौकरी में आगे बढ़ने की संभावना भी कम ही रहती है। सच कहें तो आज के समय में कंप्यूटर लोगों की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है। अगर आप ऑफिस में कंप्यूटर पर काम करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, ऑफिस के कंप्यूटर पर काम करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। आइए जानते हैं वे कौन से काम हैं, जो ऑफिस के कंप्यूटर पर बिल्कुल नहीं करने चाहिए।
कई लोग ऑफिस के कंप्यूटर को अपना पर्सनल कंप्यूटर समझने लगते हैं और निजी डॉक्यूमेंट या फाइल आराम से सेव कर देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो यह आदत छोड़ दीजिए, क्योंकि हो सकता है कभी आपकी वो पर्सनल फाइल लीक हो जाए।
ऑफिस के कंप्यूटर पर ऐसे ही कुछ भी ऑनलाइन सर्च न करें, जो आपके काम से संबंधित न हो। दरअसल, बहुत सी कंपनियां कर्मचारियों के काम-काज पर नजर रखने के लिए कुछ लोगों को रखती हैं। ऑफिस के कंप्यूटर पर आप क्या सर्च करते हैं, इन सबकी जानकारी उन्हें रहती है। इसलिए गूगल पर आपको पर्सनली कुछ भी सर्च करना हो तो अपने पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप से करें।
ऑफिस के चैट ग्रुप में कभी भी किसी से निजी बातें न करें, बल्कि सिर्फ काम से संबंधित बातें ही करें। अपने साथ काम करने वाले साथियों से अगर कोई निजी बात करनी हो तो बेहतर होगा कि उसके लिए निजी चैट का इस्तेमाल करें।
ऑफिस के कंप्यूटर का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बिल्कुल न करें, क्योंकि कंपनी आपको ऑफिस का काम करने के पैसे देती है, ऑनलाइन शॉपिंग के लिए नहीं। इसलिए बेहतर होगा कि ऑफिस में केवल ऑफिस का ही काम करें, ऑनलाइन शॉपिंग के लिए अपने पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करें।
