बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 21 Feb 2022 11:47 AM IST
सार
Personal Loan At Low Interest Rate: अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए अगर आप पर्सनल लोन लेने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम यहां आपको बता रहे हैं कि इस समय कौन-कौन से सरकारी बैंक 10 फीसदी या उससे कम ब्याज दरों पर इसे मुहैया करा रहे हैं।
पैसों की अचानक पड़ने वाली जरूरत को पूरा करने के लिए लोग लोन लेते हैं। इसके लिए कई बैंक अपनी-अपनी ब्याज दरों पर लोन सुविधा मुहैया कराते हैं। फिर ये लोन चाहे घर खरीदने के लिए हो या फिर दूसरे खर्च के लिए। अगर आपको पर्सनल लोन की दरकार है तो ये खबर आपके लिए हैं। हम यहां आपको बता रहे हैं कि ऐसे कौन-कौन से सरकारी बैंक हैं जो कम ब्याज दर पर लोन मुहैया करा रहे हैं।
क्या होता है पर्सनल लोन?
इससे पहले आपको बता दें कि पर्सनल लोन दरअसल, एक अन-सिक्योर्ड लोन होता है, मतलब इसके लिए उधारकर्ता को कोई गारंटी/ सिक्योरिटी देने या कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं है। इस लोन की भुगतान अवधि आमतौर पर 12 से 60 महीनों के बीच होती है। होम लोन या कार्ड लोन के विपरीत, इस लोन का उपयोग किसी भी तरह की ज़रूरत को पूरा करने के लिए किया जा सकता है जैसे, मेडिकल इमरजेंसी, पढ़ाई का खर्च, ट्रेवल, शादी और ऐसे ही अन्य खर्च।
सरकारी बैंक से लोन लेना बेहतर
अगर आपको भी पर्सनल लोन लेना है तो सरकारी बैंकों से लोन लेना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आप अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिउ पांच लाख रुपये तक का पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो कई ऐसे बैंक हैं जो फिलहाल 10 फीसदी से भी कम ब्याज दर पर यह मुहैया करा रहे हैं। आईए जानते हैं कौन-कौल से सरकार बैंक इस सूची में शामिल हैं और आपको लोन लेने के बाद कितनी ईएमआई का भुगतान करना पड़ेगा।
बैंक |
ब्याज दर |
ईएमआई |
इंडियन बैंक |
8.50 फीसदी |
10,285 रुपये |
यूनियन बैंक |
8.90 फीसदी |
10,355 रुपये |
सेंट्रल बैंक |
8.90 फीसदी |
10,355 रुपये |
पीएनबी |
8.90 फीसदी |
10,355 रुपये |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र |
9.45 फीसदी |
10,489 रुपये |
पंजाब एंड सिंध बैंक |
9.50 फीसदी |
10,501 रुपये |
आईडीबीआई बैंक |
9.50 फीसदी |
10,501 रुपये |
एसबीआई |
9.60 फीसदी |
10,525 रुपये |
बैंक ऑफ बड़ौदा |
10.00 फीसदी |
10,624 रुपये |
इंडियन ओवरसीज बैंक |
10.00 फीसदी |
10,624 रुपये |
विस्तार
पैसों की अचानक पड़ने वाली जरूरत को पूरा करने के लिए लोग लोन लेते हैं। इसके लिए कई बैंक अपनी-अपनी ब्याज दरों पर लोन सुविधा मुहैया कराते हैं। फिर ये लोन चाहे घर खरीदने के लिए हो या फिर दूसरे खर्च के लिए। अगर आपको पर्सनल लोन की दरकार है तो ये खबर आपके लिए हैं। हम यहां आपको बता रहे हैं कि ऐसे कौन-कौन से सरकारी बैंक हैं जो कम ब्याज दर पर लोन मुहैया करा रहे हैं।
क्या होता है पर्सनल लोन?
इससे पहले आपको बता दें कि पर्सनल लोन दरअसल, एक अन-सिक्योर्ड लोन होता है, मतलब इसके लिए उधारकर्ता को कोई गारंटी/ सिक्योरिटी देने या कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं है। इस लोन की भुगतान अवधि आमतौर पर 12 से 60 महीनों के बीच होती है। होम लोन या कार्ड लोन के विपरीत, इस लोन का उपयोग किसी भी तरह की ज़रूरत को पूरा करने के लिए किया जा सकता है जैसे, मेडिकल इमरजेंसी, पढ़ाई का खर्च, ट्रेवल, शादी और ऐसे ही अन्य खर्च।
सरकारी बैंक से लोन लेना बेहतर
अगर आपको भी पर्सनल लोन लेना है तो सरकारी बैंकों से लोन लेना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आप अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिउ पांच लाख रुपये तक का पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो कई ऐसे बैंक हैं जो फिलहाल 10 फीसदी से भी कम ब्याज दर पर यह मुहैया करा रहे हैं। आईए जानते हैं कौन-कौल से सरकार बैंक इस सूची में शामिल हैं और आपको लोन लेने के बाद कितनी ईएमआई का भुगतान करना पड़ेगा।
बैंक |
ब्याज दर |
ईएमआई |
इंडियन बैंक |
8.50 फीसदी |
10,285 रुपये |
यूनियन बैंक |
8.90 फीसदी |
10,355 रुपये |
सेंट्रल बैंक |
8.90 फीसदी |
10,355 रुपये |
पीएनबी |
8.90 फीसदी |
10,355 रुपये |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र |
9.45 फीसदी |
10,489 रुपये |
पंजाब एंड सिंध बैंक |
9.50 फीसदी |
10,501 रुपये |
आईडीबीआई बैंक |
9.50 फीसदी |
10,501 रुपये |
एसबीआई |
9.60 फीसदी |
10,525 रुपये |
बैंक ऑफ बड़ौदा |
10.00 फीसदी |
10,624 रुपये |
इंडियन ओवरसीज बैंक |
10.00 फीसदी |
10,624 रुपये |
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
bank news, buisness hindi news, Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, Business news, Business News in Hindi, government banks, india news, low interest personal loan, news in hindi, personal loan, personal loan news, personal loan news in hindi, personal loan on low interest, personal loan requirment, कम ब्याज पर पर्सनल लोन, काम की खबर, ये बैंक दे रहे पर्सनल लोन, सरकारी बैंक पर्सनल लोन