Desh

कर्नाटक: गृह मंत्री ने दिया पुलिस अधिकारियों को निर्देश, मैसूर में गायों की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाएं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मैसूर/बेंगलुरु
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Wed, 02 Feb 2022 11:04 PM IST

सार

कर्नाटक सरकार में गृह मंत्री ने बुधवार को मैसूर पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया कि गायों की तस्करी को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। उधर, बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ने के केंद्र के रूप में बदल दिए गए कुलियों के विश्राम कक्ष को वापस कुलियों के लिए कर दिया गया है।
 

ख़बर सुनें

कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने बुधवार को पुलिस को निर्देश दिया कि गायों की तस्करी और उनकी अवैध बिक्री पर रोक लगाएं। उन्होंने यह भी कहा कि गायों की तस्करी रोकने के लिए केरल के साथ सीमा पर जांच चौकियों पर निगरानी बढ़ाई जाए। 

मैसूर में पुलिस अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि हमें शिकायतें मिली हैं कि मैसूर में कुछ स्थानों पर पशुओं की तस्करी और अवैध बिक्री में खासी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि इस पर तत्काल रोक लगाए जाने की जरूरत है।

इस संबंध में जारी एक बयान के अनुसार बैठक में ज्ञानेंद्र ने कहा कि मेरे पास गायों को अवैध तरीके से ले जाने और उनकी बिक्री की सूचना है। इस पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने जिले में जुआ और सट्टे आदि पर भी सख्ती करने के निर्देश दिए।

बेंगलुरु: विश्राम गृह अब केवल कुलियों के लिए, नमाज पढ़ने के लिए नहीं
बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन पर कुलियों के विश्राम कक्ष को कुछ लोगों ने नमाज अदा करने के स्थल के रूप में बदल दिया था। अब उसे फिर से कुलियों के लिए विश्राम कक्ष के रूप बदल दिया गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

दरअसल, सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दावा किया गया था कि क्रांतिवीर सांगोली रयन्ना बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन के अंदर एक मस्जिद बनी हुई है। इस वीडियो के सामने आने के बाद इस मुद्दे पर खासा विवाद हुआ था।

हिंदूवादी संगठन ने इसके खिलाफ सोमवार को किया था विरोध-प्रदर्शन
एक हिंदूवादी संगठन ने इसके खिलाफ सोमवार को रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया था और कुलियों के लिए बनाए गए विश्राम कक्ष को उसी उद्देश्य के लिए उपयोग किए जाने की मांग की थी। उन्होंने कक्ष में नमाज पढ़ने की अनुमति देने पर भी सवाल उठाए। 

उडुपी: हिजाब के विरोध में लड़कों ने पहली केसरिया शॉल
प्रदेश के उडुपी में कॉलेज में लड़कियों के हिजाब पहनने को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच ऐसा ही एक मामला कुंडापुर में सामने आया है। उडुपी से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित कुंडापुर के एक कॉलेज में हिजाब पहनकर पहुंची छात्राओं के जवाब में कई छात्रों ने केसरिया शॉल ओढ़कर इसका विरोध किया। इसे लेकर कुंडापुर के विधायक हलादी श्रीनिवास शेट्टी ने कॉलेज के अधिकारियों और छात्रों से मुलाकात भी की लेकिन दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बन पाई।

विस्तार

कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने बुधवार को पुलिस को निर्देश दिया कि गायों की तस्करी और उनकी अवैध बिक्री पर रोक लगाएं। उन्होंने यह भी कहा कि गायों की तस्करी रोकने के लिए केरल के साथ सीमा पर जांच चौकियों पर निगरानी बढ़ाई जाए। 

मैसूर में पुलिस अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि हमें शिकायतें मिली हैं कि मैसूर में कुछ स्थानों पर पशुओं की तस्करी और अवैध बिक्री में खासी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि इस पर तत्काल रोक लगाए जाने की जरूरत है।

इस संबंध में जारी एक बयान के अनुसार बैठक में ज्ञानेंद्र ने कहा कि मेरे पास गायों को अवैध तरीके से ले जाने और उनकी बिक्री की सूचना है। इस पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने जिले में जुआ और सट्टे आदि पर भी सख्ती करने के निर्देश दिए।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: