न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Fri, 12 Nov 2021 09:03 AM IST
सार
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पटरी पर अचानक से पत्थर गिर गए, जिससे ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।
कन्नूर-बंगलुरू एक्सप्रेस पटरी से उतरी
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
कन्नूर से बंगलुरू जा रही कन्नूर-बंगलुरू एक्सप्रेस में शुक्रवार तड़के 3:50 बजे बड़ा हादसा हो गया। एक्सप्रेस के पांच डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए, जिससे चीख-पुकार मच गई। हालांकि, इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
दक्षिणी-पश्चिम रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा बंगलुरू मंडल के टोपपुरू-सिवदी के बीच में हुआ। जब अचानक से कुछ पत्थर पटरी पर आकर गिर गए, जिससे पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के वक्त ट्रेन में 2348 यात्री सवार थे, लेकिन किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।