Desh

भंडाफोड़ : पाकिस्तान से गुजरात आई 315 करोड़ रुपये की खेप जब्त, नशा तस्करी रैकेट से जुड़े तीन गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंभालिया
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 13 Nov 2021 01:17 AM IST

सार

पुलिस ने लगभग 57 किलोग्राम हेरोइन और 6 किलोग्राम मेथामफेटामाइन बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत 315 करोड़ रुपये है। 

सांकेतिक तस्वीर….
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

गुजरात में 315 करोड़ रुपये की हेरोइन और मेथामफेटामाइन जब्त करने के मामले में द्वारका पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को सलाया शहर के दो मछुआरों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि दोनों मछुआरे नाव में अरब सागर में गए थे और अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास पाकिस्तानी ड्रग डीलर से ड्रग्स की डिलीवरी ले रहे थे।

जिला पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने जानकारी देते हुए संवाददाताओं से कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों की पहचान सलीम जसराया (50) और इरफान जसराया (34) के रूप में हुई, दोनों देवभूमि द्वारका जिले के सलाया शहर के निवासी हैं। उन्हें सलीम कारा और अली असगर कारा बंधुओं ने ड्रग्स की डिलीवरी लेने के लिए काम पर रखा था।

गुप्त सूचना के बाद की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के ठाणे के निवासी सज्जाद घोसी को मंगलवार को एक गुप्त सूचना के बाद खंभालिया शहर के एक गेस्ट हाउस से पकड़ा गया था, जिसमें पुलिस ने 11.48 किलोग्राम हेरोइन और 6.16 किलोग्राम मेथामफेटामाइन युक्त 19 पैकेट बरामद किए थे। बाजार में संयुक्त रूप से इनकी कीमत 88.25 करोड़ रुपये है।

अधिकारी ने आगे बताया कि घोसी ने इस रैकेट में कारा बंधुओं का नाम लिया था, जिसके बाद बुधवार को तटीय शहर सलाया में उनके आवास पर छापा मारा गया, जिसमें 45 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। कुल मिलाकर, पुलिस ने लगभग 57 किलोग्राम हेरोइन और 6 किलोग्राम मेथामफेटामाइन बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत 315 करोड़ रुपये है। 

जिला पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने कहा कि पाकिस्तानी ड्रग डीलरों से डिलीवरी लेने के लिए, कारा बंधुओं ने तत्काल 2 लाख रुपये में एक छोटी नाव खरीदी थी और सलीम को काम पर रखा था। नाव इसलिए खरीदी ताकि मछली पकड़ने की आड़ में ड्रग्स की डिलीवरी ली जा सके।

विस्तार

गुजरात में 315 करोड़ रुपये की हेरोइन और मेथामफेटामाइन जब्त करने के मामले में द्वारका पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को सलाया शहर के दो मछुआरों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि दोनों मछुआरे नाव में अरब सागर में गए थे और अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास पाकिस्तानी ड्रग डीलर से ड्रग्स की डिलीवरी ले रहे थे।

जिला पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने जानकारी देते हुए संवाददाताओं से कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों की पहचान सलीम जसराया (50) और इरफान जसराया (34) के रूप में हुई, दोनों देवभूमि द्वारका जिले के सलाया शहर के निवासी हैं। उन्हें सलीम कारा और अली असगर कारा बंधुओं ने ड्रग्स की डिलीवरी लेने के लिए काम पर रखा था।

गुप्त सूचना के बाद की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के ठाणे के निवासी सज्जाद घोसी को मंगलवार को एक गुप्त सूचना के बाद खंभालिया शहर के एक गेस्ट हाउस से पकड़ा गया था, जिसमें पुलिस ने 11.48 किलोग्राम हेरोइन और 6.16 किलोग्राम मेथामफेटामाइन युक्त 19 पैकेट बरामद किए थे। बाजार में संयुक्त रूप से इनकी कीमत 88.25 करोड़ रुपये है।

अधिकारी ने आगे बताया कि घोसी ने इस रैकेट में कारा बंधुओं का नाम लिया था, जिसके बाद बुधवार को तटीय शहर सलाया में उनके आवास पर छापा मारा गया, जिसमें 45 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। कुल मिलाकर, पुलिस ने लगभग 57 किलोग्राम हेरोइन और 6 किलोग्राम मेथामफेटामाइन बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत 315 करोड़ रुपये है। 

जिला पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने कहा कि पाकिस्तानी ड्रग डीलरों से डिलीवरी लेने के लिए, कारा बंधुओं ने तत्काल 2 लाख रुपये में एक छोटी नाव खरीदी थी और सलीम को काम पर रखा था। नाव इसलिए खरीदी ताकि मछली पकड़ने की आड़ में ड्रग्स की डिलीवरी ली जा सके।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Chhath Puja 2021 Mantra: आज है छठ पर्व का समापन, भगवान सूर्य को करें इन मंत्रों के जाप से प्रसन्न Chhath Puja 2021 Mantra: आज है छठ पर्व का समापन, भगवान सूर्य को करें इन मंत्रों के जाप से प्रसन्न
18
Astrology

Chhath Puja 2021 Mantra: आज है छठ पर्व का समापन, भगवान सूर्य को करें इन मंत्रों के जाप से प्रसन्न

To Top
%d bloggers like this: