धारवाड़
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Wed, 16 Feb 2022 11:50 AM IST
सार
चन्नवीरा कानवी 93 वर्ष के थे। कानवी के परिवार में एक बेटी और चार बेटे हैं। उन्हें 14 जनवरी को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ख्यात कन्नड़ कवि चन्नवीरा कानवी नहीं रहे
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रसिद्ध कन्नड़ कवि चन्नवीरा कानवी का बुधवार को धारवाड़ के एक अस्पताल में निधन हो गया। कवि कानवी को प्रतिष्ठित नंदोजा अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार प्रदान किए गए थे।
चन्नवीरा कानवी 93 वर्ष के थे। कानवी के परिवार में एक बेटी और चार बेटे हैं। उन्हें 14 जनवरी को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कानवी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। इससे वे उबर गए थे, लेकिन बाद में उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया।