वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओंटारियो
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Fri, 11 Feb 2022 10:41 PM IST
सार
दूसरी तरफ अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन ने गुरुवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार से उनके देश में कोविड-19 प्रतिबंधों के विरोध में की गई ट्रक नाकेबंदी को समाप्त करने के लिए अपनी संघीय शक्तियों का उपयोग करने का आग्रह किया।
कनाडा की राजधानी ओटावा के बाद ओंटारियो में भी लगाया गया आपातकाल।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
कनाडा में कोरोनावायरस के सख्त प्रतिबंधों के खिलाफ ट्रकवालों ने प्रदर्शन जारी रखा है। अपने ‘फ्रीडम कॉन्वॉय’ आंदोलन के तहत ट्रक चालकों ने विंडसर, ओंटारियो को डेट्रॉयट से जोड़ने वाले एंबेसडर ब्रिज को जाम कर रखा है। इससे दोनों देशों के बीच ऑटो कलपुर्जे और अन्य उत्पादों का परिवहन बाधित हो गया है। बताया गया है कि इसके चलते ओंटारियो में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है।
दूसरी तरफ अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन ने गुरुवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार से उनके देश में कोविड-19 प्रतिबंधों के विरोध में की गई ट्रक नाकेबंदी को समाप्त करने के लिए अपनी संघीय शक्तियों का उपयोग करने का आग्रह किया।
व्हाइट हाउस ने कहा कि गृह सुरक्षा मंत्री एलेजांद्रो मेयरकास और परिवहन मंत्री पीट बटिगिएग ने कनाडा में अपने समकक्षों से बात की और उनसे गतिरोध को सुलझाने में मदद करने का आग्रह किया। कनाडा के संघीय सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री मार्को मेंडिसिनो ने कहा कि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस को विंडसर, ओटावा और कॉउट्स, अल्बर्टा भेजा जा रहा है जहां की सीमा पर भी प्रदर्शनकारियों ने नाकेबंदी की है।
संघीय सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि वे किसी भी विकल्प से इनकार नहीं कर रहे हैं। ट्रूडो ने बृहस्पतिवार देर रात को कनाडा के विपक्षी नेताओं के साथ ऑनलाइन मुलाकात की और कहा कि उन्होंने विंडसर के महापौर से बात की है। ट्रूडो ने कहा कि यह सीमा के दोनों ओर श्रमिकों और अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचा रहा है।