Entertainment

कंगना रणौत से पद्मश्री वापस लेने की मांग: अभिनेत्री ने किया स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान, उड़ाया स्वतंत्रता आंदोलन का मजाक

कंगना रणौत
– फोटो : Instagram

कंगना रणौत के 2014 में आजादी मिली वाले बयान पर हंगामा मच गया है। अपने अभिनय से ज्यादा विवादों की वजह से चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इतना ही नहीं उनसे पद्मश्री अवार्ड वापस लेने की मांग की भी की जा रही है। कई यूजर्स का कहना है कि भीख में तो कंगना को पद्मश्री मिला होगा! आजादी तो लहू के फुहारों से मिली थी।

कंगना रणौत
– फोटो : instagram/viralbhayani

महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि कंगना ने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन का मजाक भी उड़ाया है। ऐसे में उन पर उचित कार्रवाई की जाए और उनसे पद्म श्री वापस लिया जाए। 

कंगना रणौत
– फोटो : ANI

क्या कहा था कंगना ने

कंगना ने निजी इंटरव्यू में कहा, “वो आजादी नहीं थी वो भीख थी और जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है।” कंगना ने साथ में यह भी कहा कि इस बयान के बाद उनके खिलाफ दस और एफआईआर दर्ज होंगे।

वरुण गांधी,कंगना रणौत
– फोटो : सोशल मीडिया

कंगना के इस बयान के बाद बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने लिखा, कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूँ या फिर देशद्रोह?

कंगना रणौत
– फोटो : सोशल मीडिया

वहीं आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य प्रीति शर्मा मेनन ने अभिनेत्री कंगना रणौत के खिलाफ मुंबई पुलिस से शिकायत कर मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। मेनन ने कहा, “कार्रवाई की उम्मीद है। कंगना पर भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए, 504, और 505 के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।”

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Chhath Puja 2021 Mantra: आज है छठ पर्व का समापन, भगवान सूर्य को करें इन मंत्रों के जाप से प्रसन्न Chhath Puja 2021 Mantra: आज है छठ पर्व का समापन, भगवान सूर्य को करें इन मंत्रों के जाप से प्रसन्न
14
Astrology

Chhath Puja 2021 Mantra: आज है छठ पर्व का समापन, भगवान सूर्य को करें इन मंत्रों के जाप से प्रसन्न

To Top
%d bloggers like this: