Desh

ओमिक्रॉन का कहर: लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के बाद नई गाइडलाइंस लागू, जानें- कहां क्या हुई सख्ती

सार

कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि ओमिक्रॉन की दस्तक ने भारत के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है। ओमिक्रॉन को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखकर अलर्ट कर दिया है। वहीं, कई राज्यों में पाबंदियां लगा दी गई हैं।  

कोरोना के बीच बिना मास्क की घूमती महिलाएं।
– फोटो : अमर उजाला।

ख़बर सुनें

भारत में ओमिक्रॉन की रफ्तार तेज होती जा रही है। देश के 16 राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। खबर लिखे जाने तक देश में ओमिक्रॉन के संख्या 280 तक पहुंच गई है। इस बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखकर आगाह करते हुए कुछ सुझाव भी दिए हैं। केंद्र के अगाह के बाद कुछ राज्य सरकारें हरकत में आ गई हैं और क्रिसमस से लेकर नए साल के जश्न तक को लेकर कई पाबंदियों का एलान किया गया है। वहीं, कुछ राज्यों में 18 साल से ऊपर के सभी छात्रों के लिए कोरोना टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ राज्यों में विदेश से आने वाले कोरोना पॉजिटिव यात्री के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन को अनिवार्य किया गया है। वहीं पीएम मोदी कोरोना की महालहर को लेकर समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं।  

 

देश के दर्जन भर से ज्यादा राज्यों में ओमिक्रान के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 65, दिल्ली में 57, तमिलनाडु में 34, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 22, कर्नाटक में 19 के साथ ही हरियाणा में पहला मामला सामने आया है। वहीं,  गुजरात में अभी तक 23 केस दर्ज हो चुके हैं। केरल (24), उत्तर प्रदेश में (2) मामले हैं। आंध्र प्रदेश में दो मामले, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में एक-एक केस सामने आया है।  

देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर जश्न मनाने पर पाबंदी लगा दी है। हालांकि, सरकार ने अभी तक किसी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की सीमा तय नहीं की है, लेकिन सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, धार्मिक, सांस्कृतिक और त्योहार संबंधी जश्न पर रोक लगाई गई है। वहीं, रेस्तरां और बार को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ओमिक्रॉन को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। 
 
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा और राजधानी लखनऊ में योगी सरकार ने 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी है। 
ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते देख महाराष्ट्र सरकार ने फिर से स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 66 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। मुंबई नगर निगम ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए नए नियम लागू किए है। बीएमसी ने बंद परिसरों में 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालन का आदेश दिया है। वहीं, खुले परिसरों को 25 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जा सकता है।

बंगाल सरकार ने बुधवार को जोखिम वाले देशों से भारत आने वाले कोरोना संक्रमितों के लिए सात दिन का इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन को अनिवार्य कर दिया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अगर जीनोम सिक्वेंसिंग में कोई ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया जाता है, तो उसे लगातार दो आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव आने तक अस्पताल से नहीं छोड़ा जाएगा। 

विस्तार

भारत में ओमिक्रॉन की रफ्तार तेज होती जा रही है। देश के 16 राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। खबर लिखे जाने तक देश में ओमिक्रॉन के संख्या 280 तक पहुंच गई है। इस बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखकर आगाह करते हुए कुछ सुझाव भी दिए हैं। केंद्र के अगाह के बाद कुछ राज्य सरकारें हरकत में आ गई हैं और क्रिसमस से लेकर नए साल के जश्न तक को लेकर कई पाबंदियों का एलान किया गया है। वहीं, कुछ राज्यों में 18 साल से ऊपर के सभी छात्रों के लिए कोरोना टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ राज्यों में विदेश से आने वाले कोरोना पॉजिटिव यात्री के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन को अनिवार्य किया गया है। वहीं पीएम मोदी कोरोना की महालहर को लेकर समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं।  

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: