न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Sun, 27 Feb 2022 10:36 PM IST
सार
दिल्ली पहुंची दूसरी उड़ान में आए यात्रियों को गुलाब के फूल देकर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि आप बेहद मुश्किल समय से निकल कर आए हैं। यह याद रखें और यूक्रेन में मौजूद अपने दोस्तों को बताएं कि भारत सरकार, 130 करोड़ नागरिक व प्रधानमंत्री मोदी हर कदम पर आपके साथ हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
तीसरी उड़ान एआई1940 हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से 240 नागरिकों को लेकर रवाना हुई, यह रविवार सुबह 9:20 बजे दिल्ली पहुंची। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया था कि चौथी उड़ान भी बुखारेस्ट से 198 भारतीयों को दिल्ली के लिए रवाना हुई है। इससे पहले एआई1944 उड़ान में शनिवार रात 219 भारतीयों को मुंबई पहुंचाया गया था।
पांचवीं व छठी निकासी के तौर पर रविवार के लिए दो और उड़ानें भी प्रस्तावित हैं, यह बुखारेस्ट और बुडापेस्ट से रवाना होनी हैं। रूसी हमले के बाद यूक्रेन मेंहवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया था, जिससे भारतीयों की वापसी रुक गई थी। भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा के तहत फंसे हुए नागरिकों को हंगरी व रोमानिया की सीमा पार करवाकर बाहर निकालने का मिशन शनिवार से शुरू कर दिया है।
सुरक्षित वापसी तक सरकार चैन की सांस नहीं लेगी: सिंधिया
दिल्ली पहुंची दूसरी उड़ान में आए यात्रियों को गुलाब के फूल देकर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि आप बेहद मुश्किल समय से निकल कर आए हैं। यह याद रखें और यूक्रेन में मौजूद अपने दोस्तों को बताएं कि भारत सरकार, 130 करोड़ नागरिक व प्रधानमंत्री मोदी हर कदम पर आपके साथ हैं। सभी की सुरक्षित वापसी के लिए पीएम मोदी यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात कर रहे हैं। रूसी सरकार से भी बातचीत हो रही है। सभी फंसे हुए नागरिकों की वापसी तक सरकार चैन की सांस नहीं लेगी। सिंधिया ने दावा किया कि अभी करीब 13,000 भारतीय यूक्रेन में फंसे हैं। सभी से संपर्क किया जा रहा है।
