स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, डोंगहे
Published by: Rajeev Rai
Updated Wed, 08 Dec 2021 03:05 PM IST
सार
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही भारतीय महिला हॉकी टीम की एक सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाई गयी है। इस वजह से मेजबान और गत चैंपियन कोरिया के खिलाफ बुधवार को होने वाला उसका मैच रद्द कर दिया गया।
ख़बर सुनें
विस्तार
एएचएफ की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘एशियाई हॉकी महासंघ को यह बताते हुए खेद है कि टीम इंडिया की एक सदस्य नियमित परीक्षण के दौरान कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। इसलिए भारत और कोरिया के बीच होने वाला आज का मुकाबला रद्द किया जाता है।’
The Asian Hockey Federation regrets to inform that a positive Covid test result has been received from yesterday’s routine testing for a member of Team India.
Today’s match at 15:00 between Korea and India is therefore not taking place. Further information will be provided soon. pic.twitter.com/SKyPTz1LN0
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) December 8, 2021
हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद यह तय नहीं हुआ है कि भारत और चीन के बीच होने वाला मुकाबले खेला जाएगा या नहीं।
गौरतलब है कि महामारी ने मंगलवार को ही टूर्नामेंट को प्रभावित कर दिया था जब भारत का मलयेशिया के खिलाफ दूसरा मैच कोविड से जुड़े मुद्दों के कारण रद्द कर दिया गया था। मलयेशिया को प्रतियोगिता के कम से कम पहले दो दिन बाहर रहना पड़ा, क्योंकि उसकी एक खिलाड़ी नूरुल फैजाह शफ़ीकाह खलीम का दक्षिण कोरिया पहुंचने पर किया गया कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया था। सूत्रों के अनुसार मलेशिया की तरह भारतीय दल को भी एक खिलाड़ी का परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद पृथकवास पर रहना पड़ सकता है।
पिछली बार के उप विजेता भारत ने इससे पहले थाईलैंड को 13-0 से करारी शिकस्त दी थी जिसमें ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर ने पांच गोल किये थे। भारत अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ की महिला रैंकिंग में नौवें स्थान पर है और इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है। महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पहले 2020 में किया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे कई बार स्थगित करना पड़ा था।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)