टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 04 Feb 2022 04:23 PM IST
सार
Oppo Watch Free की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। इसका सीधा मुकाबला DIZO Watch R से होने वाला है जिसकी कीमत 3,499 रुपये है। Oppo Watch Free को ब्लैक कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
Oppo Watch Free की कीमत
Oppo Watch Free की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। इसका सीधा मुकाबला DIZO Watch R से होने वाला है जिसकी कीमत 3,499 रुपये है। Oppo Watch Free को ब्लैक कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा। वॉच की बिक्री तारीख को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। Oppo Enco M32 के ग्रीन कलर को 1,799 रुपये में पेश किया गया है, हालांकि 9-11 फरवरी के बीच इसे 1,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Oppo Watch Free की स्पेसिफिकेशन
Oppo Watch Free में 1.64 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 280×456 पिक्सल है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी है। इसमें 230mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर दावा है कि 75 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी और बैकअप 14 दिनों का मिलेगा।
Oppo Watch Free में 100 वर्कआउट मोड मिलेंगे जिनमें क्रिकेट, बैडमिंटन, स्काइंग आदि शामिल हैं। इसे वाटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM की रेटिंग मिली है। यह वॉच वॉकिंग, रनिंग आदि को ऑटोमेटिक डिटेक्ट कर सकती है। गेमिंग के दौरान फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन Oppo Watch Free पर मिलेंगे।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.0 मिलेगा और इस वॉच को एंड्रॉयड के अलावा आईओएस पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। वॉच में SpO2 सेंसर भी मिलेगा। इस वॉच में स्लीप ट्रैकिंग के साथ खर्राटे को भी ट्रैक करने की सुविधा है।