बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sat, 11 Dec 2021 01:36 AM IST
सार
इस साल 1 जनवरी से 30 नवंबर तक कंट्री ऑफ ओरिजिन नहीं बताने पर ई-कॉमर्स कंपनियों को 200 नोटिस दिए हैं। उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को राज्यसभा में बताया कि कंपनियों की ओर से खुलासा नियमों का उल्लंघन करने पर 2,116 मामले दर्ज किए गए।
ख़बर सुनें
विस्तार
चौबे के अनुसार, इस साल 1 जनवरी से 30 नवंबर तक कंट्री ऑफ ओरिजिन नहीं बताने पर ई-कॉमर्स कंपनियों को 200 नोटिस दिए हैं। इस पर कंपाउंडिंग शुल्क के रूप में कंपनियों से 38.70 लाख रुपये वसूले गए। उन्होंने बताया कि नियमों में संशोधन कर सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को हर उत्पाद का कंट्री ऑफ ओरिजिन बताना अनिवार्य कर दिया गया है।
एयरटेल के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायत
संचार राज्यमंत्री देवुसिन्ह चौहान ने शुक्रवार को राज्यसभा में बताया कि 2021 में उपभोक्ताओं ने सबसे ज्यादा भारती एयरटेल की सेवाओं के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने दूरसंचार नियामक ट्राई के हवाले से कहा, एयरटेल के खिलाफ 16,111 शिकायत मिली, जबकि वोडा-आइडिया के खिलाफ 14,487 और जियो के खिलाफ 7,341 ग्राहकों ने शिकायत की है। इस दौरान बीएसएनएल के खिलाफ 2,913 व एमटीएनएल के खिलाफ 732 शिकायतें मिलीं।