एजेंसी, प्योंगयांग।
Published by: योगेश साहू
Updated Tue, 15 Feb 2022 05:22 AM IST
सार
फार्म के एक अन्य माली 40 वर्षीय चोई को भी लेबर कैंप में तीन महीने रहने की सजा सुनाई गई है। आरोप है कि उसने ग्रीनहाउस बॉयलरों का तापमान ठीक से सेट नहीं किया था।
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने पिता किम जोंग इल की जयंती पर स्मारक और देश की सड़कों को सजाने के लिए मनपसंद फूल किमजोंगिलिया बेगोनिया खिलाने में नाकाम रहने पर कई मालियों को लेबर कैंप भेज दिया है। ये कैंप 24 घंटे काम कराने वाले कैदखाने होते हैं।
पूर्व तानाशाह जोंग-इल के नाम पर फूल का नाम किमजोंगिलिया बेगोनिया रखा गया है। मालियों से 16 फरवरी को किम जोंग-इल की जयंती से पहले इन फूलों को खिलाना था, लेकिन वे सफल नहीं हुए। उत्तरी रियानगांग प्रांत के समसू काउंटी से एक फार्म मैनेजर को पौधों की उपेक्षा पर छह माह की जेल दी गई है।
हान को सर्दी के महीनों में ग्रीनहाउसों को पर्याप्त रूप से गर्म करने के लिए जलाऊ लकड़ी नहीं मिल पाई थी और इस वजह से पौधे खराब हो गए। उसके साथ कई दूसरे मालियों को भी लेबर कैंप भेजा गया है।
छोटी भूल पर भी बड़ी सजा
फार्म के एक अन्य माली 40 वर्षीय चोई को भी लेबर कैंप में तीन महीने रहने की सजा सुनाई गई है। आरोप है कि उसने ग्रीनहाउस बॉयलरों का तापमान ठीक से सेट नहीं किया था। बता दें कि किम जोंग-इल की जयंती उत्तर कोरिया की सबसे महत्वपूर्ण छुट्टियों में से एक है। इस मौके पर होने वाली छोटी से छोटी भूल के लिए भी तानाशाह किम जोंग-उन कठोर सजा सुनाता है।
विस्तार
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने पिता किम जोंग इल की जयंती पर स्मारक और देश की सड़कों को सजाने के लिए मनपसंद फूल किमजोंगिलिया बेगोनिया खिलाने में नाकाम रहने पर कई मालियों को लेबर कैंप भेज दिया है। ये कैंप 24 घंटे काम कराने वाले कैदखाने होते हैं।
पूर्व तानाशाह जोंग-इल के नाम पर फूल का नाम किमजोंगिलिया बेगोनिया रखा गया है। मालियों से 16 फरवरी को किम जोंग-इल की जयंती से पहले इन फूलों को खिलाना था, लेकिन वे सफल नहीं हुए। उत्तरी रियानगांग प्रांत के समसू काउंटी से एक फार्म मैनेजर को पौधों की उपेक्षा पर छह माह की जेल दी गई है।
हान को सर्दी के महीनों में ग्रीनहाउसों को पर्याप्त रूप से गर्म करने के लिए जलाऊ लकड़ी नहीं मिल पाई थी और इस वजह से पौधे खराब हो गए। उसके साथ कई दूसरे मालियों को भी लेबर कैंप भेजा गया है।
छोटी भूल पर भी बड़ी सजा
फार्म के एक अन्य माली 40 वर्षीय चोई को भी लेबर कैंप में तीन महीने रहने की सजा सुनाई गई है। आरोप है कि उसने ग्रीनहाउस बॉयलरों का तापमान ठीक से सेट नहीं किया था। बता दें कि किम जोंग-इल की जयंती उत्तर कोरिया की सबसे महत्वपूर्ण छुट्टियों में से एक है। इस मौके पर होने वाली छोटी से छोटी भूल के लिए भी तानाशाह किम जोंग-उन कठोर सजा सुनाता है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
for not feeding, kim jong un, kim jong un news hindi, north korea, north korea news hindi, punished the gardeners, Pyongyang, pyongyang news hindi, their favorite flowers, World Hindi News, World News in Hindi