Desh

ईशनिंदा कानून : नसीरुद्दीन शाह की टिप्पणी, पेटीएम की बिक्री और दो रियल एस्टेट कंपनियों पर रेड, पढ़ें चार खबरें

सार

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से देश में ईशनिंदा के खिलाफ कानून बनाए जाने की मांग का अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, गीतकार जावेद अख्तर सहित कई लोगों ने विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में ऐसे किसी कानून की कोई जगह नहीं है।
 

ख़बर सुनें

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) की ओर से देश में ईशनिंदा के खिलाफ कानून बनाए जाने की मांग का अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, गीतकार जावेद अख्तर, शबाना आजमी, फिल्म निर्माता आनंद पटवर्धन सहित कई लोगों ने विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में ऐसे किसी कानून की कोई जगह नहीं है। आइए जानते हैं देश की महत्वपूर्ण खबरें…

 

पेटीएम की मूल कंपनी वन-97 ने 30 सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही और छमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी ने गैर-यूपीआई भुगतान में 52 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की, संचालन राजस्व 6.7 अरब रुपये हो गया।

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में योगदान लाभ बढ़कर 2.6 अरब रुपये हो गया। यह सालाना आधार पर 592 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। योगदान मार्जिन पिछले वर्ष के 5.7 प्रतिशत से राजस्व के 24 प्रतिशत तक उछल गया। अप्रत्यक्ष व्यय पिछली तिमाही में राजस्व के 70 प्रतिशत से कम होकर इस तिमाही में 63 प्रतिशत के स्तर पर आ गया। टेक्नोलॉजी और मर्चेंट बेस विस्तार में कंपनी का एबिटा मार्जिन 36 प्रतिशत था। 

 

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि राज्य के सिविल सेवा में जाने के इच्छुक युवा प्राथमिक और मुख्य दोनों परीक्षाएं असमिया के साथ अंग्रेजी भाषा में भी दे सकेंगे। इसी के साथ असम राज्य सिविल सेवा परीक्षा स्थायी निवास प्रमाण-पत्र लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है। विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश के लिए भी पीआरसी जरूरी होगा, खासकर इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेजों में।

आयकर विभाग ने पंजाब के लुधियाना की दो रियल एस्टेट कंपनियों पर छापा मारकर चार करोड़ के जेवर व नकदी जब्त किये हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने शनिवार को बताया कि आयकर की टीम ने 16 नवंबर को 40 ठिकानों पर छापा मारा था।

सीबीडीटी के मुताबिक छापे के दौरान संपत्ति के लेनदेन में अघोषित नकदी का पता चला है। करीब 2.30 करोड़ रुपये के जेवर और विदेशी मुद्रा के अलावा दो करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त की गई। कंपनियों के पास जब्त किये गए जेवर का कोई ब्योरा भी नहीं मिला है। दस्तावेजी साक्ष्य के रूप में कुछ संपत्तियों का बियाना जब्त किया गया है। 

इन दस्तावेजों से साफ होता है कि बेचे गए प्लाट के लिए तय दर से भी अधिक रकम में सौदा किया गया। टीम ने इस तरह के संदिग्ध लेनदेन की रसीदें, पर्चियां, कुछ संपत्तियों की रसीद, सॉफ्ट डाटा, मोबाइल की चैट आदि को जब्त किया है।

विस्तार

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) की ओर से देश में ईशनिंदा के खिलाफ कानून बनाए जाने की मांग का अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, गीतकार जावेद अख्तर, शबाना आजमी, फिल्म निर्माता आनंद पटवर्धन सहित कई लोगों ने विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में ऐसे किसी कानून की कोई जगह नहीं है। आइए जानते हैं देश की महत्वपूर्ण खबरें…

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

17
Entertainment

बॉलीवुड: रिफ्यूजी फिल्म से डेब्यू करने का अभिषेक बच्चन को आज होता है अफसोस, जानिए वजह

To Top
%d bloggers like this: