वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेल अवीव
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Thu, 17 Mar 2022 10:46 AM IST
सार
यह ओमिक्रॉन के दो स्वरूपों को मिलकर बना नया वैरिएंट हो सकता है। इसके नाम व लक्षणों तथा निपटने के उपायों को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। बहरहाल इस्राइल ने बुधवार को नया कोविड वैरिएंट मिलने की पुष्टि की है।
ख़बर सुनें
विस्तार
यह ओमिक्रॉन के दो स्वरूपों को मिलकर बना नया वैरिएंट है। इसके नाम व लक्षणों तथा निपटने के उपायों को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। बहरहाल इस्राइल ने बुधवार को नया कोविड वैरिएंट मिलने की पुष्टि की है।
इस्राइल में मिला नया वैरिएंट ओमिक्रॉन बीए.1 और बीए.2 का मिला जुला रूप बताया गया है। एक फ्लाइट से बेन गुरियान एयरपोर्ट पर पहुंचे दो किशोरों में यह वैरिएंट मिला है। इस नए वैरिएंट का अभी नामकरण नहीं हुआ है। दोनों किशोरों में बुखार के हल्के लक्षण, सिरदर्द व मांसपेशियों में दर्द महसूस हुआ है।
इस्राइल के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि नए वैरिएंट को लेकर शोध जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नैचमैन एश का कहना है कि हो सकता है यह इस्राइल में ही पनपा हो? यह भी हो सकता है कि दोनों यात्री विमान में सवार होने के पहले से संक्रमित हों?
नया वैरिएंट कितना चिंताजनक है? इसे लेकर इस्राइली विशेषज्ञों का कहना है कि दो स्ट्रेनों के मिलने से तीसरा वैरिएंट बनना आम बात है। जब एक जैसे सेल के दो वायरस मिलते हैं तो ये तेजी से बढ़ते हैं और उनमें आनुवंशिक गुणों का आदान-प्रदान होता है। इस तरह नए वायरस का जन्म होता है। ये कितने खतरनाक या चिंताजनक हैं, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।