videsh

इस्राइल : अमेरिकी विरोध पर स्थानीय नगर निकाय के अधिकारियों ने रोकी पूर्वी येरूशलम में बस्ती बसाने की योजना

एजेंसी, येरूशलम
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 08 Dec 2021 01:20 AM IST

सार

नगर निकाय के योजना आयोग ने पूर्वी येरूशलम में एक खाली पड़े हवाई अड्डे पर विवादास्पद बड़ी यहूदी बस्ती बनाने की योजना पर रोक लगा दी है। परियोजना को लेकर अमेरिकी विरोध के मद्देनजर एटारोट बस्ती योजना को रोकने का निर्णय किया गया। 

ख़बर सुनें

येरूशलम के स्थानीय नगर निकाय के अधिकारियों ने पूर्वी येरूशलम में एक खाली पड़े हवाई अड्डे पर विवादास्पद बड़ी यहूदी बस्ती बनाने की योजना पर रोक लगा दी है। परियोजना को लेकर अमेरिकी विरोध के मद्देनजर एटारोट बस्ती योजना को रोकने का निर्णय किया गया। 

घनी आबादी वाले फलस्तीन समुदाय के ऐसे तीन क्षेत्रों के पास एक खुले क्षेत्र में रूढ़िवादी यहूदियों के लिए 9,000 मकानों वाली बस्ती के निर्माण की योजना थी, जिनमें से एक इस्राइल के विवादास्पद क्षेत्र के पीछे है। नगर निकाय के योजना आयोग ने कहा कि योजना काफी प्रभावी है लेकिन इसकी मंजूरी से पहले एक पर्यावरणीय प्रभाव सर्वेक्षण किया जाना चाहिए। डिप्टी मेयर फ्लेर हसन-नहौम ने कहा, इस प्रक्रिया में लगभग एक साल लग सकता है।

प्रस्तावित बस्ती के समस्याग्रस्त स्थान का हवाला देते हुए, बस्ती विरोधी समूह पीस नाउ ने योजना के खिलाफ एक सार्वजनिक अभियान चलाया था। इससे पहले सोमवार को इस्राइल के विदेश मंत्री याइर लापिद ने संकेत दिया था कि सरकार योजना को मंजूरी देने में किसी भी तरह की जल्दी में नहीं है।

सीरिया का दावा, इस्राइल ने लताकिया बंदरगाह पर किया मिसाइल से हमला
सीरिया की सेना ने कहा है कि इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने तटीय शहर लताकिया के बंदरगाह पर मंगलवार तड़के मिसाइलें दागीं। उसने बताया कि हमले में किसी की मौत नहीं हुई लेकिन ये मिसाइलें जिस स्थान पर गिरीं वहां अनेक कंटेनर रखे हुए थे। हमले से कई कंटेनरों में आग लग गई। लताकिया आयात के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण बंदरगाह है।

विस्तार

येरूशलम के स्थानीय नगर निकाय के अधिकारियों ने पूर्वी येरूशलम में एक खाली पड़े हवाई अड्डे पर विवादास्पद बड़ी यहूदी बस्ती बनाने की योजना पर रोक लगा दी है। परियोजना को लेकर अमेरिकी विरोध के मद्देनजर एटारोट बस्ती योजना को रोकने का निर्णय किया गया। 

घनी आबादी वाले फलस्तीन समुदाय के ऐसे तीन क्षेत्रों के पास एक खुले क्षेत्र में रूढ़िवादी यहूदियों के लिए 9,000 मकानों वाली बस्ती के निर्माण की योजना थी, जिनमें से एक इस्राइल के विवादास्पद क्षेत्र के पीछे है। नगर निकाय के योजना आयोग ने कहा कि योजना काफी प्रभावी है लेकिन इसकी मंजूरी से पहले एक पर्यावरणीय प्रभाव सर्वेक्षण किया जाना चाहिए। डिप्टी मेयर फ्लेर हसन-नहौम ने कहा, इस प्रक्रिया में लगभग एक साल लग सकता है।

प्रस्तावित बस्ती के समस्याग्रस्त स्थान का हवाला देते हुए, बस्ती विरोधी समूह पीस नाउ ने योजना के खिलाफ एक सार्वजनिक अभियान चलाया था। इससे पहले सोमवार को इस्राइल के विदेश मंत्री याइर लापिद ने संकेत दिया था कि सरकार योजना को मंजूरी देने में किसी भी तरह की जल्दी में नहीं है।

सीरिया का दावा, इस्राइल ने लताकिया बंदरगाह पर किया मिसाइल से हमला

सीरिया की सेना ने कहा है कि इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने तटीय शहर लताकिया के बंदरगाह पर मंगलवार तड़के मिसाइलें दागीं। उसने बताया कि हमले में किसी की मौत नहीं हुई लेकिन ये मिसाइलें जिस स्थान पर गिरीं वहां अनेक कंटेनर रखे हुए थे। हमले से कई कंटेनरों में आग लग गई। लताकिया आयात के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण बंदरगाह है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

15
Entertainment

Bigg Boss 15: राखी सावंत के पति के सामने फूट-फूट कर रोईं देवोलीना भट्टाचार्जी, कहा- मैं भी शादी करना चाहती थी लेकिन…

To Top
%d bloggers like this: