वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Wed, 23 Mar 2022 10:14 PM IST
सार
पीएमएलएन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने दावा किया है कि पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि नवाज शरीफ हमेशा उनका सम्मान करते हैं। शहबाज का मानना है कि पाक पीएम इमरान खान ने जानबूझकर पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के कार्यकाल में विस्तार में देरी करने की कोशिश की थी और उन्होंने दावा किया है कि उनकी पार्टी हमेशा सेना का सम्मान करती है।
ख़बर सुनें
विस्तार
जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सत्तारूढ़ सरकार के जिन तीन प्रमुख गठबंधन सहयोगियों ने विपक्ष के साथ जाने का फैसला किया है उनमें मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी), पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (पीएमएल-क्यू) और बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) शामिल हैं। इस तरह अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले इमरान खान की पार्टी को आंतरिक विद्रोह का सामना करना पड़ रहा है। इसमें नेशनल असेंबली (एमएनए) के कई सदस्य (सांसद) खान की पार्टी पीटीआई छोड़कर विपक्षी रैंक में शामिल हो गए हैं।
इससे पहले करीब 24 सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने की घोषणा की और इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई सरकार से खुद को अलग कर लिया। नेशनल असेंबली में स्पीकर ने 25 मार्च के निचले सदन का सत्र बुलाया है और 28 मार्च को मतदान हो सकता है।
इमरान खान पर 50 हजार रुपए का जुर्माना
पाकिस्तान के शीर्ष चुनाव निकाय ने खैबर-पख्तूनख्वा में स्थानीय सरकार के चुनाव से पहले, स्वात में एक रैली को संबोधित करके चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने 15 मार्च को उन्हें (खान को) स्वात में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने से रोक दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री ने निर्देशों की अनदेखी की और एक दिन बाद एक रैली को संबोधित किया। नई आचार संहिता के अनुसार, सार्वजनिक पद पर आसीन कोई भी व्यक्ति उन जिलों का दौरा नहीं कर सकता है जहां चुनाव हो रहे हैं।
जानबूझकर बाजवा का कार्यकाल बढ़ाने में देरी की : शरीफ
पीएमएलएन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने दावा किया है कि पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि नवाज शरीफ हमेशा उनका सम्मान करते हैं। शहबाज का मानना है कि पाक पीएम इमरान खान ने जानबूझकर पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के कार्यकाल में विस्तार में देरी करने की कोशिश की थी और उन्होंने दावा किया है कि उनकी पार्टी हमेशा सेना का सम्मान करती है।