Tech

इस साल बंद हो सकता है Apple का यह प्रोडक्ट, 2017 में हुआ था लॉन्च

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 23 Mar 2022 10:17 AM IST

सार

जाने-माने एपल एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने ट्वीट करके कहा है कि Apple Watch Series 3 इस साल बंद हो जाएगी। Apple Watch Series 3 में S3 चिपसेट दिया गया है

ख़बर सुनें

यदि आपके पास भी एपल वॉच सीरीज 3 (Apple Watch Series 3) है  या इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। खबर है कि एपल, वॉच सीरीज 3 को इस साल बंद कर देगा। रिपोर्ट के मुताबिक Apple Watch Series 3 2022 की तीसरी तिमाही में बंद हो जाएगी, क्योंकि इसका हार्डवेयर watchOS के नए वर्जन को सपोर्ट नहीं करेगा। बता दें कि Apple Watch Series 3 को सितंबर 2017 में लॉन्च किया गया था। ऐसे में देखा जाए तो कंपनी ने पांच साल बाद इस वॉच को बंद करने का फैसला लिया है।

Apple के वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2022) में watchOS 9 के लॉन्च किए जाने की उम्मीद है जो कि एपल वॉच 3 में सपोर्ट नहीं करेगा। जाने-माने एपल एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने ट्वीट करके कहा है कि Apple Watch Series 3 इस साल बंद हो जाएगी। Apple Watch Series 3 में S3 चिपसेट दिया गया है, जबकि S5 चिपसेट के साथ Apple Watch SE को और S7 चिपसेट के साथ Apple Watch Series 7 को लॉन्च किया गया है। 

फीचर्स की बात करें तो Apple Watch Series 3 में भी ई-सिम कार्ड का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इस वॉच में 1.65 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसकी ब्राइटनेस 1,000 निट्स है। भारतीय बाजार में एपल वॉच सीरीज 3 की कीमत फिलहाल 20,900 रुपये है। इस साल Apple Watch SE 2 और Apple Watch Series 8 के लॉन्च होने की उम्मीद है।

बता दें कि पिछले साल ही एपल ने Apple Watch Series 7 को 41mm और 45mm केस वेरियंट में पेश किया है। वॉच में अलवेज ऑन रेटिना डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें वॉच 6 के मुकाबले 70 फीसदी अधिक ब्राइटनेस मिलेगी।

नई वॉच में फिटनेस और हेल्थ को लेकर कई सारे खास फीचर्स दिए गए हैं। इस वॉच में भी ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) ट्रैकिंग फीचर है। इसके अलावा इसमें ईसीजी का भी सपोर्ट है। इसे IP6X रेटिंग मिली है। ऐसे में 50 मीटर गहरे पानी में भी आप अपनी इस वॉच को लेकर जा सकते हैं।

विस्तार

यदि आपके पास भी एपल वॉच सीरीज 3 (Apple Watch Series 3) है  या इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। खबर है कि एपल, वॉच सीरीज 3 को इस साल बंद कर देगा। रिपोर्ट के मुताबिक Apple Watch Series 3 2022 की तीसरी तिमाही में बंद हो जाएगी, क्योंकि इसका हार्डवेयर watchOS के नए वर्जन को सपोर्ट नहीं करेगा। बता दें कि Apple Watch Series 3 को सितंबर 2017 में लॉन्च किया गया था। ऐसे में देखा जाए तो कंपनी ने पांच साल बाद इस वॉच को बंद करने का फैसला लिया है।

Apple के वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2022) में watchOS 9 के लॉन्च किए जाने की उम्मीद है जो कि एपल वॉच 3 में सपोर्ट नहीं करेगा। जाने-माने एपल एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने ट्वीट करके कहा है कि Apple Watch Series 3 इस साल बंद हो जाएगी। Apple Watch Series 3 में S3 चिपसेट दिया गया है, जबकि S5 चिपसेट के साथ Apple Watch SE को और S7 चिपसेट के साथ Apple Watch Series 7 को लॉन्च किया गया है। 

फीचर्स की बात करें तो Apple Watch Series 3 में भी ई-सिम कार्ड का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इस वॉच में 1.65 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसकी ब्राइटनेस 1,000 निट्स है। भारतीय बाजार में एपल वॉच सीरीज 3 की कीमत फिलहाल 20,900 रुपये है। इस साल Apple Watch SE 2 और Apple Watch Series 8 के लॉन्च होने की उम्मीद है।

बता दें कि पिछले साल ही एपल ने Apple Watch Series 7 को 41mm और 45mm केस वेरियंट में पेश किया है। वॉच में अलवेज ऑन रेटिना डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें वॉच 6 के मुकाबले 70 फीसदी अधिक ब्राइटनेस मिलेगी।

नई वॉच में फिटनेस और हेल्थ को लेकर कई सारे खास फीचर्स दिए गए हैं। इस वॉच में भी ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) ट्रैकिंग फीचर है। इसके अलावा इसमें ईसीजी का भी सपोर्ट है। इसे IP6X रेटिंग मिली है। ऐसे में 50 मीटर गहरे पानी में भी आप अपनी इस वॉच को लेकर जा सकते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

सराहना: दुनियाभर में काम के तरीकों में बदलाव ला रहे भारतीय स्टार्टअप, महिलाएं भी पीछे नहीं सराहना: दुनियाभर में काम के तरीकों में बदलाव ला रहे भारतीय स्टार्टअप, महिलाएं भी पीछे नहीं
10
Business

सराहना: दुनियाभर में काम के तरीकों में बदलाव ला रहे भारतीय स्टार्टअप, महिलाएं भी पीछे नहीं

To Top
%d bloggers like this: