Desh

इटली दौरे से लौटे पीएम मोदी: दोपहर 12 बजे करेंगे टीकाकरण पर समीक्षा बैठक, 40 जिलों के डीएम रहेंगे मौजूद

सार

पीएम मोदी बुधवार को झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और अन्य राज्यों में कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।

ख़बर सुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह इटली दौरे से भारत वापस आ गए हैं। एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उनका जोरदार स्वागत किया गया। वहीं इस बीच पीएमओ ने उनके आज के कार्यक्रम की जानकारी दे दी है जिसके तहत पीएम मोदी बुधवार दोपहर 12 बजे टीकाकरण को लेकर एक समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में पीएम मोदी उन 40 जिलों के जिलाधिकारियों से बात (वर्चुअली) करेंगे, जहां कोरोना टीकाकरण का कवरेज कम हुआ है। इनमें झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और अन्य राज्यों के जिलों के डीएम शामिल होंगे ।

भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज 106.79 करोड़ के पार
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज 106.79 करोड़ के पार (106,79,85,487) पहुंच गया। एक नवंबर को शाम 7 बजे तक टीके की 47 लाख से ज्यादा (47,79,920) खुराक लगाई गईं। अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के साथ दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है।

पिछले 259 दिनों में कोरोना के सबसे कम नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में मंगलवार को पिछले 259 दिनों में कोरोना के सबसे कम 10,423 नए मामले सामने आए जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1,53,776 रह गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों के बाद देश में संक्रमण की चपेट में आ चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,42,96,237 हो गई है। बीते 24 घंटे में इस महामारी के कारण 443 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या  4,58,880 पर पहुंच गई है।

कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.21 प्रतिशत
मंत्रालय ने बताया कि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 0.45 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.21 प्रतिशत है, जो पिछले साल मार्च से सबसे अधिक है। मंत्रालय के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 1.03 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 29 दिनों से यह दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी 1.16 प्रतिशत दर्ज की गई जो पिछले 39 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे है।

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह इटली दौरे से भारत वापस आ गए हैं। एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उनका जोरदार स्वागत किया गया। वहीं इस बीच पीएमओ ने उनके आज के कार्यक्रम की जानकारी दे दी है जिसके तहत पीएम मोदी बुधवार दोपहर 12 बजे टीकाकरण को लेकर एक समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में पीएम मोदी उन 40 जिलों के जिलाधिकारियों से बात (वर्चुअली) करेंगे, जहां कोरोना टीकाकरण का कवरेज कम हुआ है। इनमें झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और अन्य राज्यों के जिलों के डीएम शामिल होंगे ।


भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज 106.79 करोड़ के पार

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज 106.79 करोड़ के पार (106,79,85,487) पहुंच गया। एक नवंबर को शाम 7 बजे तक टीके की 47 लाख से ज्यादा (47,79,920) खुराक लगाई गईं। अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के साथ दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है।

पिछले 259 दिनों में कोरोना के सबसे कम नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में मंगलवार को पिछले 259 दिनों में कोरोना के सबसे कम 10,423 नए मामले सामने आए जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1,53,776 रह गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों के बाद देश में संक्रमण की चपेट में आ चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,42,96,237 हो गई है। बीते 24 घंटे में इस महामारी के कारण 443 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या  4,58,880 पर पहुंच गई है।

कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.21 प्रतिशत

मंत्रालय ने बताया कि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 0.45 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.21 प्रतिशत है, जो पिछले साल मार्च से सबसे अधिक है। मंत्रालय के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 1.03 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 29 दिनों से यह दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी 1.16 प्रतिशत दर्ज की गई जो पिछले 39 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

13
Entertainment

Shooting Report: ‘रंजू की बेटियां’ के सेट पर नया ड्रामा, अम्माजी की जिद पर होने जा रहा ये जश्न

To Top
%d bloggers like this: