स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sat, 11 Dec 2021 11:58 PM IST
सार
चेन्नईयन एफसी ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में खेले गए अपने चौथे चरण के मुकाबले में एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) को 1-1 की बराबरी पर रोकते हुए अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया।
ख़बर सुनें
विस्तार
⚡ @colaco_liston‘s calm finish
💥 Vladimir Koman’s power strike
A neck-to-neck contest between @atkmohunbaganfc and @ChennaiyinFC ended in a 1-1 draw! 🤝#ISLRecap #ATKMBCFC #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/siHQkBYBRs
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 11, 2021
लिस्टन कोलाको ने मैच के 18वें मिनट में गोल कर एटीकेएमबी को बढ़त दिला दी थी लेकिन ब्लादिमीर कोमान द्वारा 45वें मिनट में किए गए गोल की मदद से चेन्नईयन एफसी की टीम मैच को बराबरी पर रोक अंक बांटने में सफल रही। इस मैच से पहले टीम तालिका में पांचवें स्थान पर थी लेकिन एक अंक की बढ़ोतरी के साथ अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। एटीकेएमबी पांच मैचों में से दो जीत, दो हार औऱ एक ड्रॉ की मदद से छठे स्थान पर ही बनी हुई है।
.@AnirudhThapa has been running riots in the midfield! 💪🏼🔥#ATKMBCFC #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/SxbtqMqFy7
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 11, 2021