Desh

आज की बड़ी खबरें: पाक में सियासी संकट के बीच इमरान आज करेंगे राष्ट्र को संबोधित, यूपीटीईटी का रिजल्ट होगा जारी, पढ़ें देश-दुनिया के अहम समाचार

पाकिस्तान में पिछले एक हफ्ते से चल रहे सियासी संकट के बीच गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली को बहाल करने का फैसला सुनाया। अब नौ अप्रैल को इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा। इसी बीच पीएम इमरान खान ने आज राष्ट्र को संबोधित करने की घोषणा की है। वहीं, आज उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा यूपीटीईटी परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा, तो चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई भी होगी। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान आज राष्ट्र को करेंगे संबोधित

पाकिस्तान में करीब एक हफ्ते तक चले सियासी संकट का सुप्रीम कोर्ट ने अंत कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली को बहाल करने का फैसला सुनाया। वहीं पीएम इमरान खान ने आज राष्ट्र को संबोधित करने की घोषणा की है। पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि संसदीय समिति की बैठक भी आज होगी और प्रधानमंत्री आज रात राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर...
आज जारी होगा यूपीटीईटी का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा यूपीटीईटी परीक्षा का परिणाम आठ अप्रैल, 2022 को घोषित किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बना कर रखें। इस परीक्षा के लिए 21 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीयन कराया था और 18 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर…
चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की ओर से दायर जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। यह सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की अदालत में होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर…
जंतर-मंतर पर आज प्रदर्शन करेंगे टैक्सी और ऑटो चालक

सीएनजी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ ऑटो, कैब और टैक्सी चालकों ने मांगों पर सुनवाई न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है। शुक्रवार को अपनी मांगों के समर्थन में जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: