वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 23 Feb 2022 08:41 AM IST
सार
रूसी सीनेटरों ने देश के बाहर सैन्य बलों का प्रयोग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके बाद 100 से ज्यादा रूसी सेना के ट्रकों को यूक्रेन की सीमा की ओर जाता देखा गया है।
रूस-यूक्रेन विवाद
– फोटो : Twitter @AbdulsatarBoch1
ख़बर सुनें
विस्तार
यूक्रेन के खिलाफ अपनी योजना तय कर चुका रूस, अमेरिका-यूरोप की धमकियों के बावजूद पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है। अब खबर आ रही है कि रूस के 100 से ज्यादा मिलिट्री ट्रक यूक्रेन की ओर से जाते दिखाई दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ट्रक ऐसे समय पर दिखाई दिए हैं, जब यूक्रेन के दो शहरों पर रूसी कब्जे की आशंका गहराती जा रही है। दरअसल, रूस इस तरह के आक्रामक कदम तब उठा रहा है, जब वह युद्धाभ्यास के बहाने यूक्रेन को तीन तरफ से घेर चुका है।