स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, व्रोक्लॉ 
                                  Published by: ओम. प्रकाश
                                  Updated Sat, 06 Nov 2021 02:18 PM IST
सार
मनु भाकर और ईरान की मौजूदा ओलंपिक चैंपियन जावेद फोरोगी ने पोलैंड के व्रोक्लॉ में खेली जा रहे आईएसएसएफ प्रेसीडेंट्स कप में कमाल कर दिया। इस जोड़ी ने मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत की मशूहर निशानेबाज मनु भाकर और ईरान की मौजूदा ओलंपिक चैंपियन जावेद फोरोगी ने पोलैंड के व्रोक्लॉ में खेली जा रहे आईएसएसएफ प्रेसीडेंट्स कप में इतिहास रच दिया। मनु भाकर और जावेद फोरोगी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। भारत ईरान की इस जोड़ी ने फ्रांस और रूस की जोड़ी मटिल्डे लामोले और अर्तेम चरनोसोव को 16-8 से शिकस्त दी।
क्वालीफिकेशन में तीसरे स्थान पर रहे भाकर-फोरोगी
मनु भाकर और जावेद फोरोगी पहले क्वालीफिकेशन दौर के बाद 600 में से 582 के संयक्त स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर थे। पहले सेमीफाइनल में चार टीमों में शीर्ष पर रहकर इस जोड़ी फाइनल में जगह बनाई जबकि दूसरा सेमीफाइनल मटिल्डे लामोले और अर्तेम चरनोसोव जीतने में सफल रहे।
अन्य भारतीय का ऐसा रहा प्रदर्शन
इस स्पर्धा में अन्य भारतीयों में अभिषेक वर्मा ने यूक्रेन की ओलेना कोस्टेविच के साथ छठा स्थान हासिल किया, जबकि सौरभ चौधरी और स्विटजरलैंड की हे्ड्डी गेरबर डायथेल्म की जोड़ी सातवें स्थान पर रही। वहीं, यश्विनी देसवाल और स्लोवाकिया की जुराज तुजिंस्की की जोड़ी 12 टीमों में से 10वें स्थान पर रही। इस स्पर्धा के लिए आईएसएसएफ ने ड्रॉ के आधार पर अंतरराष्ट्रीय जोड़ियां बनाई थीं। वहीं, दिन के अन्य पदक स्पर्धा में चीन के लिहाओ शेंग और रोमानिया की लौरा-जॉर्जेटा इली ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम इवेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
 
                                    
                                   
                          
                          
                          
                          
                         
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
 