स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लीमा
Published by: Kuldeep Singh
Updated Thu, 07 Oct 2021 07:18 AM IST
सार
मनु भाकर, नाम्या कपूर और रिदम सांगवान की तिकड़ी फाइनल में अमेरिका की टीम को 16-4 से हराकर चैंपियन बनी। फ्रांस ने यूक्रेन को 17-7 से मात देकर कांस्य पदक पर कब्जा किया।
मनु भाकर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा स्वर्ण पदक जीता। मनु, नाम्या कपूर और रिदम सांगवान की तिकड़ी फाइनल में अमेरिका की टीम को 16-4 से हराकर चैंपियन बनी। फ्रांस ने यूक्रेन को 17-7 से मात देकर कांस्य पदक पर कब्जा किया। भारतीय टीम अब तक स्पर्धा में 17 (9 स्वर्ण, 6 रजत, 3 कांस्य) पदकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
जसकरण आईसीसी के माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लिए के नामित
भारत में जन्मे अमेरिकी जसकरण मल्होत्रा को सितंबर महीने के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के लिए नामांकित किया गया है। चंडीगढ़ में जन्मे और अंडर-19 स्तर पर हिमाचल प्रदेश की कप्तानी करने वाले 31 वर्षीय जसकरण किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उनके अलावा बांग्लादेश के स्पिनर नासुम अहमद और नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं।
इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट, उनकी हमवतन चार्ली डीन और दक्षिण अफ्रीका की लिजली ली को आईसीसी के महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के लिए नामांकित किया गया है। जसकरण ने नौ सितंबर को ओमान में विश्व कप लीग-2 के एक मैच में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ नाबाद 173 रन की शानदार पारी के दौरान एक ओवर में छह छक्के जड़े थे। उनके नाम पर छह वनडे में 87 के औसत और 104.40 के स्ट्राइक रेट से 261 रन हैं।
विस्तार
मनु भाकर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा स्वर्ण पदक जीता। मनु, नाम्या कपूर और रिदम सांगवान की तिकड़ी फाइनल में अमेरिका की टीम को 16-4 से हराकर चैंपियन बनी। फ्रांस ने यूक्रेन को 17-7 से मात देकर कांस्य पदक पर कब्जा किया। भारतीय टीम अब तक स्पर्धा में 17 (9 स्वर्ण, 6 रजत, 3 कांस्य) पदकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
जसकरण आईसीसी के माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लिए के नामित
भारत में जन्मे अमेरिकी जसकरण मल्होत्रा को सितंबर महीने के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के लिए नामांकित किया गया है। चंडीगढ़ में जन्मे और अंडर-19 स्तर पर हिमाचल प्रदेश की कप्तानी करने वाले 31 वर्षीय जसकरण किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उनके अलावा बांग्लादेश के स्पिनर नासुम अहमद और नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं।
इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट, उनकी हमवतन चार्ली डीन और दक्षिण अफ्रीका की लिजली ली को आईसीसी के महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के लिए नामांकित किया गया है। जसकरण ने नौ सितंबर को ओमान में विश्व कप लीग-2 के एक मैच में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ नाबाद 173 रन की शानदार पारी के दौरान एक ओवर में छह छक्के जड़े थे। उनके नाम पर छह वनडे में 87 के औसत और 104.40 के स्ट्राइक रेट से 261 रन हैं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
gold medal, india, Issf junior world championship, Manu bhaker, namya kapoor, Other Sports Hindi News, Other Sports News in Hindi, peru news, peru shooting, shango rhythm, shooting news, Sports News in Hindi