न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अनंतपुरम
Published by: कुमार संभव
Updated Sun, 06 Feb 2022 09:00 PM IST
सार
यह हादसा अनंतपुरम जिले के बुधगावी गांव में हुआ। यहां एक एसयूवी में कुल नौ लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार काफी ज्यादा थी, जिसके चलते ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी एक लॉरी में जा घुसी।
आंध्र प्रदेश में दर्दनाक हादसा
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम जिले में रविवार (छह फरवरी) को दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, एक तेज रफ्तार एसयूवी ने लॉरी में टक्कर मार दी। इससे एसयूपी सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा अनंतपुरम जिले के बुधगावी गांव में हुआ। यहां एक एसयूवी में कुल नौ लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार काफी ज्यादा थी, जिसके चलते ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी एक लॉरी में जा घुसी। इस हादसे में एसयूवी सवार आठ लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है।