एजेंसी, ह्यूस्टन।
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 24 Dec 2021 06:42 AM IST
सार
यह म्यूजियम देश में महात्मा गांधी की विरासत और आदर्शों के संरक्षण की दिशा में बड़ी पहल है। संग्रहालय का शिलान्यास समारोह इस साल तीन जुलाई को आयोजित किया गया था। इसके लोगों के लिए 2023 तक खुलने की संभावना जताई गई है।
अमेरिका के ह्यूस्टन में बन रहे इटरनल गांधी म्यूजियम (ईजीएमएच) को अमेरिकी रेस्क्यू प्लान के तहत फोर्ट बैंड काउंटी से 4.75 लाख डॉलर (करीब 3.57 करोड़ रुपये) का अनुदान मिला है।
इससे विशेष संग्रहालय के निर्माण में काफी मदद मिलेगी। यह म्यूजियम देश में महात्मा गांधी की विरासत और आदर्शों के संरक्षण की दिशा में बड़ी पहल है। संग्रहालय का शिलान्यास समारोह इस साल तीन जुलाई को आयोजित किया गया था। इसके लोगों के लिए 2023 तक खुलने की संभावना जताई गई है। स्वयंसेवी, ट्रस्टी और संग्रहालय के सह संस्थापक अतुल बी. कोठारी ने कहा, इटरनल गांधी संग्रहालय अनुदान को मंजूरी देने के लिए वह फोर्ट बैंड काउंटी का आभारी है और इससे काफी खुश है। अनुदान का एलान बुधवार शाम काउंटी के जज भारतीय मूल के केपी जॉर्ज ने एक संवाददाता सम्मेलन में किया।
बता दें, ईजीएमएच के लिए दक्षिण-पश्चिम ह्यूस्टन में तीन एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इसके निर्माण के लिए प्रस्तावित बजट 65 लाख डॉलर है। अब तक इसके लिए 29 लाख डॉलर जुटा लिए गए हैं और ट्रस्टी बोर्ड ने 11 लाख डॉलर की प्रतिबद्धता जताई है। साथ ही विभिन्न निजी दानदाताओं से आठ लाख डॉलर भी मिले हैं।
अमेरिकी सिख समुदाय ने की पीएम मोदी की तारीफ
अमेरिका में सिख समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। वर्जीनिया में सिख्स ऑफ अमेरिका (एसओए) ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें पीएम मोदी की सरकार के किसानों के हित में किए गए कामों और किसानों की मांग पर कृषि कानून निरस्त करने के फैसले की तारीफ करते हुए कहा गया कि मोदी ने हमेशा सिख समुदाय को उचित सम्मान दिया है।
एसओए के जस्सी सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों पर सरकार का इरादा अच्छा था, लेकिन बात लोगों को समझ नहीं आई, तो पीएम ने बड़ा दिल दिखा कानून वापस ले लिए। यह हृदयस्पर्शी है।
विस्तार
अमेरिका के ह्यूस्टन में बन रहे इटरनल गांधी म्यूजियम (ईजीएमएच) को अमेरिकी रेस्क्यू प्लान के तहत फोर्ट बैंड काउंटी से 4.75 लाख डॉलर (करीब 3.57 करोड़ रुपये) का अनुदान मिला है।
इससे विशेष संग्रहालय के निर्माण में काफी मदद मिलेगी। यह म्यूजियम देश में महात्मा गांधी की विरासत और आदर्शों के संरक्षण की दिशा में बड़ी पहल है। संग्रहालय का शिलान्यास समारोह इस साल तीन जुलाई को आयोजित किया गया था। इसके लोगों के लिए 2023 तक खुलने की संभावना जताई गई है। स्वयंसेवी, ट्रस्टी और संग्रहालय के सह संस्थापक अतुल बी. कोठारी ने कहा, इटरनल गांधी संग्रहालय अनुदान को मंजूरी देने के लिए वह फोर्ट बैंड काउंटी का आभारी है और इससे काफी खुश है। अनुदान का एलान बुधवार शाम काउंटी के जज भारतीय मूल के केपी जॉर्ज ने एक संवाददाता सम्मेलन में किया।
बता दें, ईजीएमएच के लिए दक्षिण-पश्चिम ह्यूस्टन में तीन एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इसके निर्माण के लिए प्रस्तावित बजट 65 लाख डॉलर है। अब तक इसके लिए 29 लाख डॉलर जुटा लिए गए हैं और ट्रस्टी बोर्ड ने 11 लाख डॉलर की प्रतिबद्धता जताई है। साथ ही विभिन्न निजी दानदाताओं से आठ लाख डॉलर भी मिले हैं।
अमेरिकी सिख समुदाय ने की पीएम मोदी की तारीफ
अमेरिका में सिख समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। वर्जीनिया में सिख्स ऑफ अमेरिका (एसओए) ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें पीएम मोदी की सरकार के किसानों के हित में किए गए कामों और किसानों की मांग पर कृषि कानून निरस्त करने के फैसले की तारीफ करते हुए कहा गया कि मोदी ने हमेशा सिख समुदाय को उचित सम्मान दिया है।
एसओए के जस्सी सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों पर सरकार का इरादा अच्छा था, लेकिन बात लोगों को समझ नहीं आई, तो पीएम ने बड़ा दिल दिखा कानून वापस ले लिए। यह हृदयस्पर्शी है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
gandhi museum, Gandhi museum in houston, Houston, pm modi, sikh community, us news, World Hindi News, World News in Hindi, अमेरिका, अमेरिकी बचाव योजना, ईजीएमएच, द इटरनल गांधी म्यूजियम ह्यूस्टन, फोर्ट बेंड काउंटी, ह्यूस्टन