वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कैलिफोर्निया
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Mon, 04 Apr 2022 12:55 AM IST
सार
सैक्रामेंटो में रविवार की सुबह अंधाधुंध गोलीबारी में छह लोगों की मौत होने के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और हमलावरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
ख़बर सुनें
विस्तार
अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित सेक्रामेंटो में रविवार की सुबह हुई गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई और कम से कम नौ लोग घायल हुए हैं। सेक्रामेंटो पुलिस ने एक ट्वीट में बताया कि पुलिस को गोलीबारी की चपेट में आने वाले 15 लोग मिले हैं इनमें से छह की जान चली गई है। पुलिस के अनुसार यह घटना यहां की 10वीं और जे स्ट्रीट इलाके में हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोल्डन 1 सेंटर के पास 2 बजे पीटी के आसपास हुई एक शूटिंग में छह लोग मारे गए और 10 घायल हो गए, जहां सैक्रामेंटो किंग्स बास्केटबॉल टीम खेलती है और संगीत कार्यक्रम होता है। पुलिस अभी भी संदिग्धों की तलाश कर रही है, जिसमें कोई हिरासत में नहीं है।