एजेंसी, वाशिंगटन।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 20 Feb 2022 06:12 AM IST
ख़बर सुनें
अमेरिका के नेशनल आर्काइव ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि व्हाइट हाउस के कई दस्तावेज अपने साथ फ्लोरिडा ले गए हैं। नेशनल आर्काइव के आर्काइविस्ट डेविड एस फेरिएरो ने हाउस क्मेटी की अध्यक्ष कैरोलिन बी मैलोनी को भेजे पत्र में कहा कि ट्रंप राष्ट्रीय सुरक्षा के दस्तावेज भी ले गए हैं। न्याय विभाग से संपर्क किया गया है। आर्काइव चहाता है कि ट्रंप के कागज फाड़ने की आदत की भी जांच की जाए।
एजेंसी ने कहा प्रतिनिधि सभा के सदस्यों ने एक जांच शुरू की थी और राष्ट्रीय अभिलेखागार ने कथित तौर पर न्याय मंत्रालय से इस मामले को देखने को कहा है। इस बाबत न्याय मंत्रालय और संघीय जांच एजेंसी ने अभी तक कुछ नहीं कहा है।