एएनआई, वाशिंगटन
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 23 Mar 2022 01:16 AM IST
सार
जेन साकी ने अपने बयान में कहा कि “वैक्सीन के लिए धन्यवाद, मैंने केवल हल्के लक्षणों का अनुभव किया है।” साकी ने कहा कि वह यूरोपीय देशों की यात्रा पर बाइडन के साथ शामिल नहीं होंगी।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी कोरोना पॉजिटिव।
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
साकी ने कहा कि सोमवार को राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ उन्होंने दो बैठकें की थीं, लेकिन इस दौरान उन्होंने सामाजिक दूरी का ख्याल रखा था। इसलिए बाइडन को उनके “निकट संपर्क नहीं माना जा सकता है।” साकी ने कहा कि बाइडन ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
साकी ने अपने बयान में कहा, “वैक्सीन के लिए धन्यवाद, मैंने केवल हल्के लक्षणों का अनुभव किया है।” साकी ने कहा कि वह यूरोपीय देशों की यात्रा पर बाइडन के साथ शामिल नहीं होंगी। साकी ने बताया कि बाइडन यूरोपीय देशों की यात्रा के दौरान नाटो नेताओं के साथ मिलेंगे क्योंकि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के मद्देनजर पश्चिम ने अमेरिका के साथ सहयोग जारी रखा है।
साकी के कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्टि पोलीमरेज चेन रिएक्शन (पीसीआर) परीक्षण द्वारा की गई है। यह परीक्षण कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए “गोल्ड स्टैंडर्ड” माना जाता है।
उन्होंने कहा, “मैं फिलहाल घर से काम करूंगी और पांच दिन की आइसोलेशन अवधि को पूरा करूंगी। इसके बाद कोविड-19 के निगेटिव रिपोर्ट आने पर व्यक्तिगत रूप से काम पर लौटने की योजना बना रही हूं।”
जेन साकी इससे पहले बीते साल 31 अक्तूबर को भी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई थीं। व्हाइट हाउस ने संकेत देने की कोशिश की है कि अमेरिका महामारी में एक नए दौर में प्रवेश कर रहा है। पिछले हफ्ते, बाइडन ने ब्राउन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डीन डॉ आशीष झा को देश की महामारी प्रतिक्रिया के अगले नेता के रूप में नामित किया था।