वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, जॉर्जिया
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Tue, 07 Dec 2021 03:45 PM IST
सार
अमेरिका के जॉर्जिया में पुलिस स्टेशन के पास ही दिनदहाड़े लूट और हत्या का मामला सामने आया है। घटना में भारतीय मूल के एक व्यक्ति की जान गई है। पढ़िए पूरा मामला…
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पेक्सेल्स
ख़बर सुनें
विस्तार
यह वारदात सोमवार सुबह की है। करीब 10 बजे के आसपास अमित कुमार पटेल (45) की जॉर्जिया के ईस्ट कोलंबस में ब्यूना विस्टा रोड पर सिनोवस बैंक के पास हत्या कर दी गई थी। मस्कोगी काउंटी कोरोनर चार्ल्स न्यूटन ने 10 बजकर नौ मिनट पर बैंक के बाहर मृत घोषित कर दिया था। बैंक की इमारत में ही कोलंबस पुलिस विभाग की ईस्ट प्रीसिंक्ट का ऑफिस है।
बैंक में पैसे जमा कराने गए थे अमित कुमार पटेल
पटेल स्टीम मिल रोड और ब्यूना विस्टा रोड के कॉर्नर पर स्थित शेवरोन गैस स्टेशन के मालिक थे। वह बैंक में पैसे जमा कराने गए थे जब लुटेरे वारदात को अंजाम देने के लिए वहां पहुंचे थे। गैस स्टेशन में अमित कुमार पटेल के भागीदार विन्नी पटेल ने बताया कि वह बैंक पैसे जमा कराने गए थे जब बैंक के प्रवेश द्वार पर उन्हें गोली मार दी गई। लुटेरा रुपये लेकर भाग गया।
निशाना बनाकर वारदात को दिया गया अंजाम
पुलिस का मानना है कि यह वारदात पटेल को निशाना बनाकर की गई है। विन्नी पटेल ने कहा कि पुलिस को लगता है कि लुटेरा पटेल का पीछा कर रहा था। लेकिन यह साफ नहीं है कि पटेल का पीछा स्टोर से हो रहा था या फिर बैंक के पास कुछ हुआ। विन्नी ने कहा कि अमित बहुत ही मेहनती और मिलनसार स्वभाव के थे। वह अपने सभी काम बहुत अच्छे से करते थे।
17 नवंबर को टेक्सास में भी हुई थी ऐसी ही घटना
इससे पहले 17 नवंबर को ऐसी ही घटना में टेक्सास के मेस्काइट में एक डॉलर स्टोर के मालिक सजन मैथ्यू (55) की लूट के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में लूट और मैथ्यू की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक 15 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किशोर पर इस समय हत्या के आरोप में मुकदमा चलाया जा रहा है।