वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sat, 11 Dec 2021 07:33 AM IST
सार
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पूर्व इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लिए मैंने क्या नहीं किया फिर भी उसने मुझे धोखा दिया।
डोनाल्ड ट्रंप(फाइल)
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
सत्ता से हटने के बाद से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार किसी न किसी नेता को निशाना बना रहे हैं। इसबार उन्होंने पूर्व इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लिए सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया है। दरअसल, लेखक बराक रविद की किताब में खुलासा हुआ है कि नेतन्याहू ने बाइडन को जिस अंदाज में बधाई दी थी वह ट्रंप को पसंद नहीं आया। इतना ही नहीं ट्रंप ने कहा कि मैंने नेतन्याहू के लिए इतना कुछ किया लेकिन उसने मुझे धोखा दिया। उसने मेरे साथ विश्वासघात किया है। ट्रंप ने कहा कि जब से नेतन्याहू ने राष्ट्रपति बाइडन को बधाई दी है मैंने उससे बात करना छोड़ दिया है।