वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, शिकागो
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Fri, 31 Dec 2021 02:50 PM IST
सार
19 दिसंबर को यात्रा के दौरान महिला के गले में अचानक से दर्द होने लगा, जिसके बाद उन्होंने अपना रैपिट कोविड-19 परीक्षण किया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
ख़बर सुनें
विस्तार
मारिसा फोटिया ने मीडिया को बताया कि 19 दिसंबर को यात्रा के दौरान उनके गले में अचानक से दर्द होने लगा, जिसके बाद उन्होंने अपना रैपिट कोविड-19 परीक्षण किया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट आने के बाद वह बाथरूम में चली गईं और पूरी यात्रा के दौरान वहीं बंद रहीं।
फ्लाइट से पहले निगेटिव रही थी रिपोर्ट
फोटियो ने बताया कि उड़ान से पहले उनका कोविड-19 परीक्षण किया गया था। दो आरटी-पीसीआर टेस्ट और पांच रैपिड टेस्ट के बावजूद कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन फ्लाइट में करीब डेढ़ घंटे बिताने के बाद उसे गले में दर्द महसूस हुआ। टेस्ट करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद महिला ने बाथरूम में आइसोलेट होने का विकल्प चुना और बाथरूम के दरवाजे के बाहर एक नोटिस बोर्ड भी लगा दिया गया। फ्लाइट की लैंडिंग के बाद फोटियो सबसे आखिरी में बाहर निकलीं।
फ्लाइट अटेंडेंट ने की मदद
महिला ने बताया कि जब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो वह घबरा गई थीं। क्योंकि, कुछ देर पहले ही मैनें परिवार के साथ डिनर किया था। फ्लाइट के दौरान मैं रोने लगी, तब फ्लाइट अटेंडेंट रॉकी ने उनकी मदद की और उन्हें संभाला।
बूस्टर डोज के बाद भी हो गईं संक्रमित
फोटियो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड थीं। उन्हें बूस्टर डोज भी लगी थी। इसके बावजूद वह कोरोना संक्रमित हो गईं। उन्होंने बताया कि शिक्षक होने के नाते वह ऐसे लोगों के बीच रहती हैं जो अनवैक्सीनेटेड हैं। ऐसे में उन्हें अक्सर कोरोना जांच से गुजरना पड़ता है।