न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पणजी/अहमदाबाद।
Published by: न्यूज डेस्क
Updated Sun, 30 Jan 2022 12:34 AM IST
सार
तीनों इनडोर जनसभाओं को 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा इन आयोजनों के दौरान कोविड -19 से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को गोवा के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
भाजपा के गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद तनवड़े ने शनिवार को कहा कि अपनी यात्रा के दौरान गृह मंत्री तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री शाम 4.30 बजे पोंडा में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद शाम 6.30 बजे सांवोर्देम में इसी तरह के एक अन्य कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसी की साथ उनकी तीसरी जनसभा वास्को में रात आठ बजे होगी।
उन्होंने आगे बताया कि तीनों जनसभाएं 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ हाेंगी। इन्हें बंद जगह में ही आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा इन आयोजनों के दौरान कोविड -19 से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वास्को में अंतिम रैली का एक साथ 10 अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सीधा प्रसारण किया जाएगा।
बीजेपी ने गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जिसमें पोंडा से रवि नाइक, सनवोर्डेम से गणेश गांवकार और वास्को विधानसभा क्षेत्र से दाजी सालकर जैसे नाम शामिल हैं।
केवल 50 प्रतिशत क्षमता ही बैठ सकेंगे एक हॉल में
कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत, चुनाव आयोग ने पिछले हफ्ते पांचों चुनावी राज्यों में रैलियों और रोड शो पर लगाए प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था, लेकिन पहले चरण में चुनाव होने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में अधिकतम 500 लोगों के साथ सार्वजनिक सभा की अनुमति दी थी। इसके अलावा राजनीतिक दलों के इनडोर बैठकों में केवल 50 प्रतिशत क्षमता को ही सम्मलित होने की अनुमति दी थी। राज्य में मतदान 14 फरवरी को होना है।
गुजरात: महात्मा गांधी के कुल्हड़ से बने भित्ति चित्र का अनावरण करेंगे शाह
वहीं, अमित शाह महात्मा गांधी के मिट्टी के कुल्हड़ से बने विशाल भित्ति चित्र का रविवार को अनावरण करेंगे। खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने कहा कि साबरमती नदी के किनारे बने इस भित्ति चित्र में कुल 2,975 कुल्हड़ का उपयोग किया गया है। आयोग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस भित्ति चित्र के निर्माण के लिए देशभर के 75 कुम्हारों को लगाया गया था। 74वें शहीद दिवस पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नारायण राणे और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शामिल होंगे।