वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काबुल
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 03 Nov 2021 11:52 AM IST
सार
अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी में काबुल कमांडर हमदुल्ला मुखलिस अहम किरदार था। उसकी मौत से हक्कानी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
जब से अफगानिस्तान पर तालिबान का राज हुआ है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट वहां पर ज्यादा ही सक्रिय हो गया है। तालिबान के खिलाफ तो उसने मोर्चा खोल दिया है। उसके आतंकी अफगानिस्तान में एक के बाद एक हमले किए जा रहे हैं, जिसमें तालिबानियों और शिया मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। अब खबर आ रही है कि तालिबान के सबसे खास काबुल कमांडर हमदुल्ला मुखलिस को भी आईएस ने मार गिराया है। काबुल पर किए गए हमले में उसका खास कमांडर मारा गया है।
हक्कानी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका
अफगानिस्तान पर तालिबान ने बंदूक की दम पर कब्जा किया है। इसमें सबसे प्रमुख हक्कानी नेटवर्क है, जिसके लड़ाकों ने पूरे देश के अंदर सैन्य अभियान चलाया। पाकिस्तान समर्थक हक्कानी नेटवर्क की मदद से तालिबान की अफगानिस्तान में वापसी में सबसे मुख्य किरदार काबुल कमांडर हमदुल्ला मुखलिस ही था। बद्री कोर के विशेष बलों का सीनियर अधिकारी हमदुल्ला को ही अफगानिस्तान की राजधानी काबुल का कमांडर बनाया गया था।
विस्तार
जब से अफगानिस्तान पर तालिबान का राज हुआ है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट वहां पर ज्यादा ही सक्रिय हो गया है। तालिबान के खिलाफ तो उसने मोर्चा खोल दिया है। उसके आतंकी अफगानिस्तान में एक के बाद एक हमले किए जा रहे हैं, जिसमें तालिबानियों और शिया मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। अब खबर आ रही है कि तालिबान के सबसे खास काबुल कमांडर हमदुल्ला मुखलिस को भी आईएस ने मार गिराया है। काबुल पर किए गए हमले में उसका खास कमांडर मारा गया है।
हक्कानी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका
अफगानिस्तान पर तालिबान ने बंदूक की दम पर कब्जा किया है। इसमें सबसे प्रमुख हक्कानी नेटवर्क है, जिसके लड़ाकों ने पूरे देश के अंदर सैन्य अभियान चलाया। पाकिस्तान समर्थक हक्कानी नेटवर्क की मदद से तालिबान की अफगानिस्तान में वापसी में सबसे मुख्य किरदार काबुल कमांडर हमदुल्ला मुखलिस ही था। बद्री कोर के विशेष बलों का सीनियर अधिकारी हमदुल्ला को ही अफगानिस्तान की राजधानी काबुल का कमांडर बनाया गया था।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Afghanistan, Afghanistan news, hamdullah mukhlis, haqqani network, is attack in kabul afghanistan, islamic status, taliban afghanistan commander, taliban commander killed, terrorist groups, World Hindi News, World News in Hindi, आईएस, इस्लामिक स्टेट, काबुल कमांडर, तालिबान, हक्कानी नेटवर्क, हमदुल्ला मुखलिस