बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Thu, 17 Mar 2022 11:50 AM IST
सार
Reliance Capital CEO Resigns: अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस कैपिटल को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कंपनी के सीईओ धनंजय तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की ओर ये यह जानकारी साझा की गई है। नियामकीय फाइलिंग में कहा गया है कि वह 15 मार्च को सेवामुक्त हो गए हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
इस्तीफे के कारणों का खुलासा नहीं
हालांकि, कंपनी ने धनंजय तिवारी के इस्तीफे की वजह साफ नहीं की है। गौरतलब है कि अनिल अंबानी की इस कंपनी पर भारी कर्ज है और यह बिकने वाली है। अनिल अंबानी द्वारा प्रवर्तित कंपनी फिलहाल नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की मुंबई बेंच में कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (सीीआईआरपी) प्रक्रिया से गुजर रही है। रिलायंस कैपिटल पर दिसंबर 2020 तक 20,380 करोड़ रुपये है।
खरीदने की होड़ में कई बड़ी कंपनियां
जहां एक ओर आरबीआई की सख्ती के चलते अनिल अंबानी की मुसीबतें बढ़ी हैं, तो दूसरी ओर उनकी रिलायंस कैपिटल में कई दिग्गज उद्योगपतियों की रुचि है। जी हां, इसे खरीदने की होड़ में अडानी फिनसर्व समेत केकेआर, पीरामल फाइनेंस और पूनावाला फाइनेंस जैसी कुल 14 कंपनियां लगी हुई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस कैपिटल के लिए बोलियां दाखिल करने की तारीख 11 मार्च थी जिसे बढ़ाकर अब 25 मार्च कर दिया गया है।
नवंबर 2021 में किया था बोर्ड भंग
गौरतलब है कि आरबीआई ने 29 नवंबर को रिलायंस कैपिटल के बोर्ड को भंग कर दिया था और अपनी तरफ से बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व कार्यकारी निदेशक नागेश्वर राव को प्रशासक नियुक्त कर दिया था। इसके अगले ही दिन केंद्रीय बैक ने प्रशासक की मदद के लिए एक तीन सदस्यीय पैनल भी गठित कर दिया था। अनिल अंबानी की अगुआई वाली आरसीएल पर कर्ज भुगतान में चूक और कंपनी संचालन संबंधी कई गंभीर आरोप हैं। सितंबर 2021 में, रिलायंस कैपिटल ने अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों को सूचित किया था कि कंपनी का समेकित ऋण 40,000 करोड़ रुपये था।