वीडियो डेस्क/अमर उजाला.कॉम Published by: कुलभूषण राजदेव Updated Thu, 20 Jan 2022 10:45 AM IST
पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण बेकाबू होती ठंड से अगले पांच दिनों तक ठंड से राहत के आसार नहीं हैं। इस दौरान उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 जनवरी तक बारिश के आसार बनते दिख रहे हैं। वहीं हवा ने भी मौसम में ठंड के असर को कई गुना बढ़ा दिया है।
