एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Thu, 07 Apr 2022 11:37 PM IST
सार
बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम की हाल ही में फिल्म ‘दसवीं’ रिलीज हुई है। हाल ही में एक पोर्टल ने फिल्म को लेकर अपना रिव्यू पब्लिश किया, तो उसे देख अभिनेत्री भड़क गईं और ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की।
ख़बर सुनें
विस्तार
दरअसल, एक पोर्टल ने ‘दसवीं’ फिल्म का रिव्यू पब्लिश किया है, जिसमें यामी के अभिनय की काफी आलोचना की गई है। इस रिव्यू में लिखा गया है कि यामी अब हिंदी फिल्मों में मृत गर्लफ्रेंड नहीं रही, लेकिन उनकी जुझारू मुस्कान दोहराई जा रही है। अभिनेत्री ने इन लाइनों का फोटो लेकर ट्वीट किया और लिखा कि इससे पहले में कुछ कहूं, मैं यह कहना चाहती हूं कि आमतौर पर मैं रचनात्मक आलोचनाओं को विकास और प्रगति के तौर पर लेती हूं। लेकिन जब एक निश्चित प्लेटफॉर्म आपको लगातार नीचे गिराने की कोशिश करता है, तो मुझे लगता है कि इसके बारे में आवाज उठाना जरूरी हो जाता है।
अभिनेत्री ने इसके आगे लिखा कि मेरी हाल ही की फिल्मों में ‘ए थर्सडे’, ‘बाला’ और ‘उरी’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं, लेकिन फिर भी इसे मेरे काम का क्वालिफाइड रिव्यू कहा जा रहा है। यह बेहद अपमानजनक है। किसी को भी विशेष रूप से मेरे जैसे सेल्फमेड एक्टर को हर बार अपनी योग्यता साबित करने में वर्षों की मेहनत लगती है, लेकिन कुछ प्रतिष्ठित पोर्टलों से यह बात सामने आ जाती हैं। इसके साथ अभिनेत्री ने इस पोर्टल से अपने अभिनय का रिव्यू न करने का अनुरोध किया है।
आपको बता दें कि यह फिल्म 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में यामी ने एक पुलिस वाली की भूमिका निभाई है। इस फिल्म की कहानी एक भ्रष्टाचार में लिप्त मुख्यमंत्री की कहानी है, जो जेल से दसवीं की परीक्षा की पढ़ाई करता है।