स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अबू धाबी
Published by: Rajeev Rai
Updated Mon, 20 Dec 2021 07:02 PM IST
सार
भारत के स्टार युवा तैराक श्रीहरि नटराज ने विश्व चैंपियनशिप में अपना रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी रखते हुए टूर्नामेंट में तीसरा ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ निकाला। सोमवार को फिना शॉर्ट कोर्स विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने पुरुष 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 48.65 सेकेंड के समय के साथ साजन प्रकाश के सर्वश्रेष्ठ भारतीय प्रदर्शन में सुधार किया।
भारत के स्टार युवा तैराक श्रीहरि नटराज ने विश्व चैंपियनशिप में अपना रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी रखते हुए टूर्नामेंट में तीसरा ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ निकाला। सोमवार को फिना शॉर्ट कोर्स विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने पुरुष 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 48.65 सेकेंड के समय के साथ साजन प्रकाश के सर्वश्रेष्ठ भारतीय प्रदर्शन में सुधार किया। नटराज ने इससे पहले पिछले हफ्ते 50 मीटर और 100 मीटर बैकस्ट्रोक में भी ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ निकाला था।
बेंगलुरू के 20 वर्षीय तैराक हालांकि सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। वह हीट में कुल 38वें स्थान पर रहे जबकि सेमीफाइनल के लिए शीर्ष 16 तैराकों को जगह मिल सकती थी।
गौरतलब है कि साजन के बाद नटराज सिर्फ दूसरे ऐसे भारतीय तैराक थे जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए ‘ए’ क्वालीफाइंग स्तर को हासिल किया था।
विश्व चैंपियनशिप में अन्य भारतीय तैराक में दिल्ली के कुशाग्र रावत ने पुरुष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में 15 मिनट 07।86 सेकेंड के समय के साथ हीट में कुल 21वां स्थान हासिल किया।
बता दें कि इस प्रतियोगिता के समय और रिकॉर्ड पारंपरिक लंबे कोर्स से अलग होते हैं। यह प्रतियोगिता 25 मीटर के स्वीमिंग पूल में हो रही है। शॉर्ट कोर्स मीट 25 मीटर के पूल में होती है जबकि 50 मीटर के पूल को लांग कोर्स पूल कहा जाता है।
तैराकी में किसी समय को तभी राष्ट्रीय रिकॉर्ड माना जाता है जब वह राष्ट्रीय एक्वाटिक चैंपियनशिप में हासिल किया गया हो इसलिए बाकी अन्य प्रतियोगिताओं के समय को ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ कहा जाता है।
विस्तार
भारत के स्टार युवा तैराक श्रीहरि नटराज ने विश्व चैंपियनशिप में अपना रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी रखते हुए टूर्नामेंट में तीसरा ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ निकाला। सोमवार को फिना शॉर्ट कोर्स विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने पुरुष 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 48.65 सेकेंड के समय के साथ साजन प्रकाश के सर्वश्रेष्ठ भारतीय प्रदर्शन में सुधार किया। नटराज ने इससे पहले पिछले हफ्ते 50 मीटर और 100 मीटर बैकस्ट्रोक में भी ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ निकाला था।
बेंगलुरू के 20 वर्षीय तैराक हालांकि सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। वह हीट में कुल 38वें स्थान पर रहे जबकि सेमीफाइनल के लिए शीर्ष 16 तैराकों को जगह मिल सकती थी।
गौरतलब है कि साजन के बाद नटराज सिर्फ दूसरे ऐसे भारतीय तैराक थे जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए ‘ए’ क्वालीफाइंग स्तर को हासिल किया था।
विश्व चैंपियनशिप में अन्य भारतीय तैराक में दिल्ली के कुशाग्र रावत ने पुरुष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में 15 मिनट 07।86 सेकेंड के समय के साथ हीट में कुल 21वां स्थान हासिल किया।
बता दें कि इस प्रतियोगिता के समय और रिकॉर्ड पारंपरिक लंबे कोर्स से अलग होते हैं। यह प्रतियोगिता 25 मीटर के स्वीमिंग पूल में हो रही है। शॉर्ट कोर्स मीट 25 मीटर के पूल में होती है जबकि 50 मीटर के पूल को लांग कोर्स पूल कहा जाता है।
तैराकी में किसी समय को तभी राष्ट्रीय रिकॉर्ड माना जाता है जब वह राष्ट्रीय एक्वाटिक चैंपियनशिप में हासिल किया गया हो इसलिए बाकी अन्य प्रतियोगिताओं के समय को ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ कहा जाता है।
Source link
Like this:
Like Loading...