प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock
आज दुनिया भर में 2 बिलियन से ज्यादा यूजर्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप ने मैसेजिंग को एक नया रूप दिया है। इसी वजह से इंस्टेंट मैसेज भेजने के लिए कई यूजर्स किसी और ऐप की जगह व्हाट्सएप का उपयोग ज्यादा करते हैं। अक्सर जब भी हम किसी दोस्त या अपने परिजन से चैट करते हैं, तो उस दौरान सबसे ऊपर व्यक्ति की प्रोफाइल के नीचे टाइपिंग का स्टेटस शो होता है। इसी कड़ी में आज हम आपको व्हाट्सएप की एक ऐसी शानदार ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से मैसेज को भेजते वक्त आपका टाइपिंग स्टेटस शो नहीं होगा। हालांकि व्हाट्सएप में ऐसा कोई इनबिल्ट फीचर नहीं है, जो ऐसा करने में मदद करता है। इसके लिए आपको एक ट्रिक को फॉलो करना होगा, उसके बाद ही मैसेज भेजते वक्त आपका टाइपिंग स्टेटस शो नहीं होगा। आइए जानते हैं उन स्टेप्स के बारे में, जिन्हें फॉलो करने पर आपका टाइपिंग स्टेटस संबंधित व्यक्ति को नहीं दिखेगा।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट को ओपन करना है।
- उसके बाद जिस व्यक्ति को मैसेज भेजना चाहते हैं, उसकी प्रोफाइल का चयन करें।
- अब आपको मैसेज भेजने से पहले अपने मोबाइल डाटा को बंद करके एरोप्लेन मोड को ऑन करना होगा।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Pixabay
- इस प्रोसेस के बाद नीचे बॉक्स में आप अपने मैसेज को टाइप करके सेंड कर दें।
- हालांकि डाटा ऑफ और फ्लाइट मोड के ऑन होने से आपका मैसेज सेंड नहीं होगा।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Pixabay
- मैसेज के बगल में आपको एक क्लॉक का ऑप्शन शो होगा।
- अब आपको अपने फ्लाइट मोड और मोबाइल डाटा को दोबारा ऑन करना है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock
- मोबाइल डाटा ऑन करते ही आपका मैसेज संबंधित यूजर के पास पहुंच जाएगा।
- इस बीच दूसरे यूजर को आपका टाइपिंग स्टेटस शो नहीं होगा।