व्हाट्सएप दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। आजकल हर यूजर के स्मार्टफोन में ये ऐप जरूर मौजूद होगा। इसके जरिए आप दुनियाभर में कहीं भी संपर्क कर सकते हैं। इन दिनों व्हाट्सएप का उपयोग सिर्फ पर्सनल ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल कामों के लिए भी होने लगा है। यही वजह है कि व्हाट्सएप अपने लोगों के बीच लोकप्रिय बने रहने के लिए नए-नए अपडेट लाता रहता है। अब खबर है कि व्हाट्सएप अपने वॉयस मैसेज पर एक नया फीचर ऐड करने के लिए टेस्टिंग कर रहा है। इसके बाद यूजर्स का एक्सपीरियंस और मजेदार हो जाएगा। अभी तक ऐसा होता है कि किसी के भी वॉयस मैसेज को सुनने के लिए उसी की चैट पर बने रहना पड़ता था और बैक आते ही मैसेज बंद हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नए फीचर के आने के बाद एक चैट से दूसरी चैट पर स्विच करने के बाद भी आप वॉयस मैसेज को सुन सकेंगे।
कैसे करेगा काम ?
- इस फीचर के जरिए व्हाट्सएप अपने यूजर्स को बैकग्राउंड में भी वॉयस मैसेज प्ले करने की परमीशन देगा।
- मान लीजिए किसी ने आपको वॉइस नोट भेजा है, उसे सुनने के लिए आपने क्लीक किया और मैसेज अभी चल ही रहा लेकिन आप बैक आ गए या दूसरी चैट पर चले गए, तब भी ये वॉइस मैसेज नहीं बंद होगा।
- अभी तक ऐसा होता है कि जब यूजर वॉइस नोट सुनता है और किसी वजह से चैट से हट जाता है तो वॉइस मैसेज आधे में ही चलना बंद हो जाता है।
कब लॉन्च होगा ये फीचर?
- फिलहाल इस फीचर अभी काम चल रहा है। वॉट्सऐप सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये फीचर जारी करेगा। ये वॉयस मैसेजिंग फीचर कब तक आएगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)