टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 29 Dec 2021 11:49 AM IST
सार
WhatsApp के नए कम्युनिटी फीचर को iOS के बीटा वर्जन पर देखा गया है और उम्मीद की जा रही है कि इसे एंड्रॉयड के लिए भी पेश किया जाएगा।
मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में एक और नया फीचर आ रहा है। WhatsApp के इस नए फीचर को कम्युनिटी फीचर कहा जा रहा है। इसका फर्स्ट लुक भी सामने आया है। WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर का फायदा यह होगा कि आप 10 व्हाट्सएप ग्रुप को एक साथ लिंक करके एक कम्युनिटी बना सकेंगे।
WhatsApp के नए कम्युनिटी फीचर को iOS के बीटा वर्जन पर देखा गया है और उम्मीद की जा रही है कि इसे एंड्रॉयड के लिए भी पेश किया जाएगा। WhatsApp ग्रुप की तरह कम्युनिटी का भी एक एडमिन होगा जो कि यह तय करेगा कि किस ग्रुप में कौन मैसेज करेगा और कौन नहीं। इसके अलावा यदि कोई मेंबर कम्युनिटी को छोड़ता है तो वह उस कम्युनिटी के साथ लिंक अन्य ग्रुप को भी नहीं देख पाएगा।
व्हाट्सएप के नए-नए फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने सबसे पहले इस फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स अपनी कम्युनिटी को एक नाम दे सकेंगे। इसके अलावा कम्युनिटी के एडमिन ग्रुप का डिस्क्रिप्शन भी अपने हिसाब से रख सकेंगे।
कम्युनिटी फीचर का मकसद कई तरह के ग्रुप को एक साथ लाने का है। आमतौर पर एक यूजर्स के पास कम-से-कम पांच ग्रुप होते हैं। कम्युनिटी फीचर के आने के बाद इन ग्रुप्स को एक साथ मैनेज करने में आसानी होगी। कम्युनिटी फीचर एक तरह से ब्रॉडकास्ट जैसा ही होगा।
कुछ दिन पहले WhatsApp Business एप के बीटा वर्जन पर quickly फीचर को देखा गयाा है। इस नए फीचर की मदद से बिजनेस अकाउंट वाले किसी मैसेज का जवाब तुरंत दे सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक क्विक रिप्लाई का शॉर्टकट फीचर एंड्रॉयड और आईओएस के कुछ बीटा यूजर को मिल रहा है। वैसे आपको बता दें कि Quick रिप्लाई का फीचर लंबे समय से व्हाट्सएप के बिजनेस एप में जिसे कीबोर्ड पर ‘/’ दबाकर एक्टिव किया जा सकता है।
विस्तार
मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में एक और नया फीचर आ रहा है। WhatsApp के इस नए फीचर को कम्युनिटी फीचर कहा जा रहा है। इसका फर्स्ट लुक भी सामने आया है। WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर का फायदा यह होगा कि आप 10 व्हाट्सएप ग्रुप को एक साथ लिंक करके एक कम्युनिटी बना सकेंगे।
WhatsApp के नए कम्युनिटी फीचर को iOS के बीटा वर्जन पर देखा गया है और उम्मीद की जा रही है कि इसे एंड्रॉयड के लिए भी पेश किया जाएगा। WhatsApp ग्रुप की तरह कम्युनिटी का भी एक एडमिन होगा जो कि यह तय करेगा कि किस ग्रुप में कौन मैसेज करेगा और कौन नहीं। इसके अलावा यदि कोई मेंबर कम्युनिटी को छोड़ता है तो वह उस कम्युनिटी के साथ लिंक अन्य ग्रुप को भी नहीं देख पाएगा।
व्हाट्सएप के नए-नए फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने सबसे पहले इस फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स अपनी कम्युनिटी को एक नाम दे सकेंगे। इसके अलावा कम्युनिटी के एडमिन ग्रुप का डिस्क्रिप्शन भी अपने हिसाब से रख सकेंगे।
कम्युनिटी फीचर का मकसद कई तरह के ग्रुप को एक साथ लाने का है। आमतौर पर एक यूजर्स के पास कम-से-कम पांच ग्रुप होते हैं। कम्युनिटी फीचर के आने के बाद इन ग्रुप्स को एक साथ मैनेज करने में आसानी होगी। कम्युनिटी फीचर एक तरह से ब्रॉडकास्ट जैसा ही होगा।
कुछ दिन पहले WhatsApp Business एप के बीटा वर्जन पर quickly फीचर को देखा गयाा है। इस नए फीचर की मदद से बिजनेस अकाउंट वाले किसी मैसेज का जवाब तुरंत दे सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक क्विक रिप्लाई का शॉर्टकट फीचर एंड्रॉयड और आईओएस के कुछ बीटा यूजर को मिल रहा है। वैसे आपको बता दें कि Quick रिप्लाई का फीचर लंबे समय से व्हाट्सएप के बिजनेस एप में जिसे कीबोर्ड पर ‘/’ दबाकर एक्टिव किया जा सकता है।
Source link
Like this:
Like Loading...