टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 16 Dec 2021 12:46 PM IST
सार
सबसे पहले 155 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान के साथ 24 दिनों की वैधता मिल रही है। इसके अलावा इस प्लान में 1 जीबी डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 SMS मिल रहे हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
Vi के नए प्लान के फायदे
सबसे पहले 155 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान के साथ 24 दिनों की वैधता मिल रही है। इसके अलावा इस प्लान में 1 जीबी डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 SMS मिल रहे हैं।
239 रुपये Vi के नए प्री-पेड प्लान में भी 24 दिनों की वैधता मिल रही है, लेकिन इसमें कुल 1 जीबी की जगह रोज 1 जीबी डाटा मिल रहा है। इस प्लान के साथ भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इसमें रोज 100 SMS मिलेंगे।
666 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह रोज 1.5 जीबी डाटा वाला प्लान हैष इसमें 77 दिनों की वैधता के साथ रोज 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 SMS मिलेंगे। इस प्लान के साथ रात में अनलिमिटेड वीडियो स्ट्रीमिंग, विकेंड डाटा रोलओर जैसे ऑफर्स भी हैं।
अब वोडाफोन आइडिया के 699 रुपये वाले प्लान के फायदों की बात करें तो इसमें 56 दिनों की वैधता मिल रही है। इस प्लान के साथ रोज 3 जीबी डाटा मिलेगा। साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की भी सुविधा है। इसमें भी डाटा डिलाइट, विकेंड डाटा रोलओवर और बिंज ऑल नाइट की सुविधा है।