टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 17 Feb 2022 05:20 PM IST
सार
वीवो ने कहा कि वह जल्द ही चार्जर और डिस्प्ले जैसे पार्ट्स का स्थानीय स्तर पर प्रोडक्शन करेगा। इस निवेश से वीवो की भारत में स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता 2022 के अंत तक 60 मिलियन तक पहुंच जाएगी।
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रोडक्शन यूनिट के विस्तार में 2023 तक कंपनी 3,500 करोड़ रुपये तक निवेश करेगी। वीवो ने कहा कि वह जल्द ही चार्जर और डिस्प्ले जैसे पार्ट्स का स्थानीय स्तर पर प्रोडक्शन करेगा। इस निवेश से वीवो की भारत में स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता 2022 के अंत तक 60 मिलियन तक पहुंच जाएगी।
कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि वह फिलहाल करीब 1.4 लाख भारतीयों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दे रही है। कंपनी ने 10,00 से अधिक वितरकों का जोड़कर वितरण को मजबूत बनाया है। वितरकों में से 98% भारतीय हैं।
इस घोषणा के साथ वीवो इंडिया के निदेशक (कारोबार रणनीति) पैगम दानिश ने बताया, ‘यह निवेश 7500 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जो कंपनी ने भारत के लिए किया था। हमने 2021 तक कुल 1,900 करोड़ रुपये का निवेश किया है।’
बता दें कि वीवो ने भारतीय बाजार में 2014 में एंट्री की थी। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में मेनलाइन रिटेल में वीवो ने अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हुए बाजार में 25% हिस्सेदारी हासिल की है। देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में वीवो के 10 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। ग्रेटर नोएडा में वीवो का एक मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट है।